नागदा जं.-पीजी की परीक्षाऐं ओपन बुक पद्वति से करवाऐ जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

MP NEWS24- जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने पीजी संकाय की परीक्षाऐं ओपन बुक पद्वति के माध्यम से करवाऐ जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीबी रेड्डी को सौंपा है।

प्रेषित ज्ञापन में श्री गुर्जर एवं अन्य विद्यार्थीयों ने अवगत कराया कि शासकीय महाविद्यालय नागदा  में एसएससी गणित विषय में संचालित की जाती है। सत्र 2021-22 की पीजी संकाय की गणित की ऑनलाईन व ऑफलाईन एक भी कक्षा नहीं लगाई गई है क्योंकि पूर्व में जो गणित संकाय के प्रोफेसर महाविद्यालय में थे उनके द्वारा फर्जी मार्कशीट का प्रकरण पकडा गया था जिसके कारण द्वेषतापूर्वक उन पर झुठे आरोप लगाकर उनका स्ािानांतरण अन्यंत्र जगह कर दिया गया है जिसके कारण गणित संकाय में एक भी प्रोफेसर नहीं है। महाविद्यालय में गणित विषय का एक भी प्रोफेसर नहीं होने के कारणआज दिनांक तक एक भी लेक्चर नहीं हो पाया है जिसका खामियाजा विद्यार्थीयों को भुगतना पड रहा है। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा परीाा फार्म भी भरवाऐ जाना प्रारंभ कर दिया गया है।
विद्यार्थीयों ने कहा कि एक भी क्लास नहीं लगने के कारण विद्यार्थी अपना अध्ययन नहीं कर पाऐ हैं ऐसे में समझ के परे है कि एक महिने बाद होने वाली परीक्षा में वह किस प्रकार बैठकर उसे पास करेंगे। ऐसे में इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पीजी कक्षाओं के विद्यार्थीयों की ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा कराने के आदेश दिए जाने चाहिए।
ज्ञापन प्रेषित करते समय पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री गुर्जर, अमन रघुवंशी, बन्ना, तौसीफ, गौतम पवार, निखिल राठौर, बलराम सिंह, शुभम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget