नागदा जं-वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जांचने निकले प्रशासनिक अधिकारी, प्रतिष्ठान में लगाने के निर्देश दिए

MP NEWS24- कोरोना की तीसरी लहर एवं ओमिक्रोन वायरस के मामले देश में आने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्थानिय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट नपा की टीम के साथ रामसहाय मार्ग स्थित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुॅंचे तथा वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट की जांच की। जांच के दौरान मुनपा अधिकारी श्री जाट द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठान संचालकों, कर्मचारियों आदि के टीकाकरण प्रमाण-पत्र को परखा। अभियान के दौरान ही मुनपा अधिकारी के निर्देश पर तीन लोगों के विरूद्ध मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया।

क्या है मामला
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से विगत दिनों पुरा देश काफी प्रभावित हुआ है। प्रदेश सहित शहर में ही सैकडों की संख्या में मौते इस महामारी से हो चुकी है। देश के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पूर्व में तीसरी लहर की आशंका जताई थी, लेकिन ज्यादातर नागरिकों को कोविड-19 का टीका लग जाने के बाद तीसरी लहर की आशंका काफी कम हो गई थी, इसी के चलते मध्यप्रदेश संभवतः पहला राज्य था जहॉ कोविड-19 के सभी प्रतिबंध हटा दिए गए थे। लेकिन कुछ दिनों पूर्व ही कोरोना के नए वैरीऐंट ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति कई देशों में मिलने तथा दक्षिण अफ्रीका में इस वेरिएंट द्वारा आतंक मचाने के बाद देश में इसके कई मामले सामने आ चुके है। ऐसे में प्रदेश सरकार एवं स्थानिय प्रशासन द्वारा पुनः पाबंदियों को लागू कर दिया है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट की जांच करने का अभियान भी प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत उक्त अभियान को शुक्रवार को चलाया गया तथा प्रतिष्ठान संचालकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट प्रतिष्ठान में लगाने के निर्देश दिए गए है। मुनपा अधिकारी श्री जाट द्वारा तीन लोगों के विरूद्ध 100-100 रूपये की जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है।
जांच अभियान के दौरान मुनपा अधिकारी श्री जाट के अलावा नपा कर्मचारी पवन भाटी एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget