MP NEWS24-विनय लक्की गुर्जर मित्र मंडल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि रेल्वे स्टेशन परिसर, फुटपाथ, दुकानो के बाहर ओटलो पर तथा खाली मैदानो पर सोने वाले व्यक्तियो अथवा भिक्षुको को रात्रि विश्राम हेतु अस्थायी आश्रय के रूप में कम्युनिटी हाल उपलब्ध करवाया जाए।पत्र में उल्लेख किया गया है कि नागदा नगर में फुटपाथो, दुकान के बाहर ओटलो, खाली मैदानो तथा रेल्वे स्टेशन परिसर में सोने वाले बेसहारा व्यक्तियो तथा भिक्षुको को शीत ऋतु में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए इन्हे रात्रि में सोने हेतु अस्थाई रूप से न.पा. कम्युनिटी हाल अथवा अन्य कोई भवन प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया जाए ताकि इन व्यक्तियो पर कडकडाती ठंड का प्रभाव न पड़े तथा कोई भी असमय काल को प्राप्त ना हो सके।
गुर्जर ने बताया कि हमारा मित्र मंडल जनसहयोग से इनके लिये रजाई अथवा कबंल एवं गादी की व्यवस्था की जावेगी। आये दिन हम देखते है कि ठंड की वजह से इन स्थानो पर सोने वाले व्यक्ति, भिक्षुक की मृत्यु हो जाती है। आगामी दो दिवस में उक्त कार्य के लिये न.पा. कम्यूनिटी हॉल अथवा अन्य कोई भवन उपलब्ध कराये जाने हेतु एसडीएम से मांग की है।
Post a Comment