MP NEWS24- खाचरोद सड़क से गुजर रहे नागरिकों, दोपहिया-चारपहिया वाहन एवं राहगीरों को यह समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढो में सड़क है। आए दिन नागरिक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं, गुड्डो से बचने के चक्कर में या तो गाड़ी का नुकसान होता है या फिर स्वयं का शारिरिक नुकसान होता है, यह परिस्थिति जब है जब इस सड़क से शासन प्रशासन के अधिकारियों से लेकर सत्तापक्ष के नेताओं जनप्रतिनिधियों का लगातार आवागमन बना रहने पर। लेकिन दुर्भाग्य है कि नागरिकों की परेशानियों से जिम्मेदारों का कोई सरोकार नहीं रह गया।यह आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बताया कि कोरोना काल के बाद नागरिकों की निर्भरता सड़कों से अपने कार्यस्थल पर पहुंचने की ज्यादा हो गई है, लेकिन सड़कों की हालत दयनीय होने के कारण नागरिकों के साथ आए दिन दुर्घटनाऐ घटीत होने का भय बना रहता है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली है सड़क पर मरम्मत का कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है, यह समझ से परे है, जबकि सड़क पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हो चुकी हैं, शायद शासन-प्रशासन व लोक निर्माण विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जिम्मेदारों के इस लापरवाह रवैया के चलते आम नागरिकों को आए दिन चोटिल होना पड़ रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि प्रशासन प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस सड़क से खाचरोद या नागदा जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की रोड ऊपर निर्भर हो गए हैं लेकिन मजाल है कि किसी भी अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क की खस्ताहाल होने पर मरम्मत करने का आदेश दिया हो। श्री स्वामी ने बताया कि 15 दिवस के भीतर सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और न्यायालय की शरण में जाना पड़ा तो और आवश्यकता होने पर न्यायालय जनहित में व लोकहित में न्यायलय से गुहार कर सड़क मरम्मत करने के लिए जिम्मेदारों को आदेशित करवाया जाएगा। इस संदर्भ एसडीएम खाचरोद-नागदा के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, रोशनसिंह सिकरवार, कैलाश तंवर, कन्हैया प्रसाद मिश्रा, मुन्नालाल जैन, प्रशांत मेहता आदि उपस्थित थे।
Post a Comment