MP NEWS24- विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 25वे दीक्षांत समारोह में शेषशायी कॉलेज की छात्रा सलोनी मूडत को बीकॉम विषय के लिए प्रदान किया गया। यह उपलब्धि पूरे विक्रम विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया।बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मांगुभाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उपस्थित हुए। महामहिम राज्यपाल द्वारा सलोनी मूडत को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी मेरिट लिस्ट में शेषशायी कॉलेज के चार विद्यार्थियों के नाम है जिसमें बीकॉम विषय में प्रथम स्थान पर सलोनी मूडत, चर्तुथ स्थान पर श्रैया जैन, सातवें स्थान पर मुस्कान रमानी एवं बीएससी विषय में शैफाली पंवार के नाम मेरिट में शामिल है। इस उपलब्धि पर शेषशायी कालेज के स्टॉफ, विद्यार्थी ने मेरिट विद्यार्थियों को शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता, दीपक कुमार शर्मा व सलोनी के पिता सुनील मुडत एवं माताजी उपस्थित थी।
Post a Comment