MP NEWS24- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत प्रदेश भर की निकायों में ’अब बस’ अभियान अंतर्गत विभिन्न वार्डाे में स्वच्छता टीम द्वारा नागरिकों को अपने सेटिक टैंक को प्रत्येक 3 वर्ष ने खाली कराने को कहा और नागदा को स्वच्छ ओर स्वस्थ बनाने की अपील की गई है। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया है कि सेप्टिक टैंक एवं सीवर की सफाई के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14420 पर कॉल करें सकते हैं।लापरवाही से फेंका गया मल यानी मलासुर पानी को दूषित करता है इस मलासुर से बचने के लिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है, अपने डिस्लजर से जरूर पूछे, मल जाता है कहाँ ? सेप्टिक टैंक एवं सीवर की सुरक्षित सफाई के लिए उपलब्ध टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। इस दौरान स्वच्छता जागरूक टीम के संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, दिलीप राठौर, सन्तोष व्यास, रोहित गेहलोत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment