MP NEWS24-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस के मित्रो से निवेदन है कि वह नौटंकी करना बंद कर विकास के कार्याे की तरफ ध्यान दें। शेखावत ने कहा कि नागदा-खाचरौद सड़क जो कि 15 सितम्बर 2017 को भाजपा सरकार में नागदा-खाचरौद-रतलाम रोड को स्टेट हाईवे की श्रेणी में घोषित किया था। शेखावत ने यह भी बताया कि इस सड़क का पूर्व में 23 फरवरी 2016 को रिन्यूवल का कार्यादेश दिया गया एवं 16 सितम्बर 2016 को रिन्यूवल का कार्य पूर्ण हुआ। इस रिन्यूवल का जो गारंटी थी वह 3 साल की थी। इस मान से इसका पुनः रिन्यूवल 16 सितम्बर 2019 को होना चाहिये था। शेखावत ने कांग्रेसियो से प्रश्न किया कि आप याद करिये कि 2019 में सरकार किसकी थी और नागदा-खाचरौद में विधायक कौन था ? अगर 2019 में इसका रिन्यूवल हो जाता तो सडक की हालत इतनी खराब नहीं होती। अगर 2019 में इस सड़क का रिन्यूवल नहीं हुआ है तो इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान विधायक इस कार्य के प्रति कितने गंभीर थे ? नागदा-खाचरौद सड़क दो तहसीलो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है एवं उद्योग के लिये यह सड़क अति महत्वपूर्ण सड़क है।अधिकारियों से चर्चा की भनक लगते ही करने लगे कांग्रेसी नोटंकी
शेखावत ने यह भी बताया कि नागदा-खाचरौद सडक के रिन्यूवल के लिये विगत 3 दिन पूर्व मेरी जिले के कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग उज्जैन के श्री पटेल से विस्तृत चर्चा हुई थी। जिन्होने बताया कि इस सड़क को स्टेट हाईवे की गुणवत्ता वाली सडक बनाने हेतु 2 माह पूर्व ही इसका सर्वे किया जा चुका है एवं आत्मनिर्भर योजना के तहत नागदा से खाचरौद सड़क को जो वर्तमान में जिसकी चौडाई 7 मीटर की है हम इसे 10 मीटर का बनाने का प्रस्ताव बना रहे है साथ ही सड़क के डामर की मोटाई भी उद्योग के भारी वाहनो को देखते हुए ली जावेगी। श्री पटेल ने मुझे यह आश्वासन दिया है कि नागदा-खाचरौद रोड को जल्द से जल्द ठीक करेंगे एवं खाचरौद से घिनोदा रोड को जल्द रिन्यूवल कर देंगे। कांग्रेस के मित्रो को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने झूठा श्रेय लेने के लिये नौटंकी करते हुए उक्त रोड़ के रिपेयरिंग का ज्ञापन खाचरौद एस.डी.एम. ऑफिस में दिया। जबकि वे जानते है कि अब रोड़ रिपेयरिंग की कार्यवाही हमने प्रारम्भ कर दी है। अपने कांग्रेस कार्यकाल के 16 माह में क्यों नहीं ज्ञापन दिया था या कोई रोड़ स्वीकृत करा पाये ?
ज्ञापन देने से कार्य स्वीकृत नहीं होते
कांग्रेस के मेरे मित्रो से निवेदन है कि विकास के कार्याे को करवाने में ध्यान दे ना कि स्वीकृत होने वाले कार्याे का अधिकारियों से पता लगाकर ज्ञापन देकर झुठी वाहवाही लेना बंद करे क्योंकि जनता सब जानती है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है। आपका 16 माह का कार्यकाल जनता ने देखा है आपने नये काम स्वीकृत कराना तो दूर जो काम वर्ष 2018 में स्वीकृत हो चुके थे जिसमें कन्या महाविद्यालय, नागदा सिविल हास्पीटल भवन, पाडसुतिया, बागेड़ी, मलेनी नदी पर डेम जिसका कार्य ही प्रारम्भ नहीं करा पाये। जिनको हमें अभी प्रारम्भ कराना है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को कहना चाहूंगा कि मात्र ज्ञापन देने से कार्य स्वीकृत नहीं होते है उसके लिये समय निकालकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कार्ययोजना बनाकर विभागवार प्रयास करना पड़ता है तब कहीं जाकर विकास कार्य स्वीकृत होते है।
Post a Comment