श्री स्वामी ने कहा कि जिन लोगों ने जल आवर्धन योजना के तहत बिछाने का कार्य कर रहे ठेकेदार को साल भर एवं छह माह पहले उपभोक्ताओं द्वारा यह शिकायत की थी कि उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है आज तक ठेकेदार उनके घर कार्य करने नहीं पहुंचा। आज से 2 माह पहले जब हम मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिले थे तब उन्होंने 1 माह के समय सीमा में जल आवर्धन योजना का संपूर्ण कार्य कर पेयजल आपूर्ति कर दी जाने का आश्वासन दिया था 2 माह पश्चात आज फिर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने 31 जनवरी 2022 तक नई लाइनों से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
जल आवर्धन योजना नगर को लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं व मंत्रियों द्वारा बड़ी-बड़ी बातें कही गई थी उनमें से एक भी वादा आज जमीनी धरातल पर सही होता नजर नहीं आ रहा और यही कारण है कि जल आवर्धन योजना के संदर्भ में भाजपाई नेता अपना मुंह छुपाते फिर रहे हैं।
नए कनेक्शन के एवज में हजारों रुपए जमा कर चुके उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। नई पाइप लाइन की टेस्टिंग होने के पश्चात जिन उपभोक्ताओं के घरों में पानी नहीं आ रहा है नई लाइनों से उनके द्वारा लगातार ठेकेदार को फोन करके बताया जा रहा है कि उनके घर पानी नहीं आ रहा है लेकिन ठेकेदार उनके कनेक्शनों को दुरुस्त ही नहीं कर पा रहा और वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग के बहाने लाखों गैलन पानी नालियों में रोज बहाया जा रहा। जिसका खामियाजा आगामी ग्रीष्म ऋतु में जल संकट के रूप में नगर की जनता को भोगना पड़ सकता है।
Post a Comment