नागदा जं.-वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत हुआ वृहद टीकाकरण

MP NEWS24- शासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु नागरिकों के वृहद वैक्सीनेशन हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया गया। हालांकि द्वितीय डोज को लेकर अनुभाग को मिले लक्ष्य एवं हुए वैक्सीनेशन में आज भी काफी अंतर है। जानकारी के अनुसार बुधवार के महाअभियान में 2400 टीके लगाए गए हैं, जबकि लक्ष्य इससे चार गुना अधिक था।

बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। अभियान के तहत नागदा अनुभाग को द्वितीय डोज के लिए लगभग 10 हजार से अधिक का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अनुभाग में मात्र 2400 के लगभग ही टीके लग पाऐ। मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि खेल परिसर अंतर्गत जहॉं 500-600 टीके लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था उसकी तुलना में 100 टीके ही लग पाऐ हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि पहली डोज लेने के बाद कई नागरिक बाहर चले गए हैं तथा कई लोगों ने अपना नम्बर भी बदल दिया है। ऐसे में दुसरी डोज के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड रही है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द संपूर्ण अनुभाग को वैक्सीनेटेड किए जाने हेतु स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग का अमला निरंतर कार्य कर रहा है तथा जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाऐगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget