नागदा-पिपलोदा सागोती माता में राजपूत समाज द्वारा पेश कीया सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण।

MP NEWS24-तहसील नागदा के ग्राम पिपलोदा सागोती माता में राजपूत समाज के द्वारा एक अनोखी मिसाल पेश की जिसमे छुआछूत को खत्म करके मानव समाज एक ही भगवान की संतान है ऐसा उदाहरण दिया जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के बाबूलाल नागर निवासी बोरखेड़ा भल्ला के पुत्र  की शादी के अवसर पर उनकी बारात पिपलोदा सागोती माता निवासी चंपकलाल परमार के यहाँ आई । जिस पर राजपूत समाज  द्वारा बारात का स्वागत पुष्पहार पहना कर किया गया एवं समस्त बारातियों को स्वल्पाहार भी कराया गया। जिसमे राजपूत समाज के लोगो के द्वारा संदेश दिया कि हम सभी एक समाज के है। समाज को एक रहने के संदेश देते हुए राजपूत समाज द्वारा सभी का अभिनंदन किया व समाज के अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया।


इस अवसर पर जीवनसिंह डोडिया, छोटू बन्ना, नारायणसिंह डोडिया, विजयसिंह सोलंकी, आनंदसिंह डोडिया, महिपाल सिंह डोडिया, संग्राम मकवाना, राधेश्याम मकवाना, अरविंद जैन व ग्राम के सभी राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget