नागदा जं.-सूरज की लुका-छिपी के चलते एक बार फिर सर्द हुआ मौसम

MP NEWS24- बीते कुछ दिनों पूर्व मावठे की बारिश के बाद जहॉं मौसम एकाएक सर्द हो गया था, लेकिन रविवार को अच्छी धुप निकलने से तापमान अच्छा हो गया था तथा गुनगुनी धुप के चलते रविवार को दिनभर एवं रात्रि में भी मौसम खुशनुमा रहा। लेकिन सोमवार की सुबह से सूरज एक बार फिर बादला में कहीं छिप गया तथा मौसम ने फिर से करवट ली। जिसके चलते सोमवार को दिनभर धुप की लुका-छिपी चलती रही तथा शाम को तापमान में गिरावट भी महसुस की गई।

तेज सर्द हवा ने अब रात के अलावा दिन में भी लोगों को ठिठुरन का अहसास कराना शुरू कर दिया है। तीन-चार दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने के साथ ही मौसम का ठंडक का असर बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस सप्ताह में ठंड का असर और बढ़ेगा।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हुए बदलाव से तीन-चार दिन पहले नगर सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी। जिसके बाद तापमान में भी कमी आने लगी। रविवार को पूरे दिन धूप जरूर निकली लेकिन तेज सर्द हवा के कारण दिनभर ठंडक का असर बना रहा। जिसकी वजह से दिन में भी लोगों को गर्म वस्त्र पहनने पर मजबूर होना पड़ा। दिनभर 8 किमी प्रति घंटे की रतार से तेज सर्द हवा चलती रही। जिसके कारण दिन के तापमान में भी एक डिग्री की कमी आई। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को फिर आसमान में हल्के बादल छा गए।
रात में तापमान बढ़ने के बाद भी कड़ाके की ठंड
इधर रात में तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ने के बाद भी कड़ाके की ठंडक बनी हुई है। शनिवार-रविवार की रात न्यूनतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहा। फिर भी पूरी रात कंपकंपा देने वाली सर्दी बनी रही। हालांकि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है बावजुद इसके मंगलवार से बादल पूरी तरह छंटने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और आगामी पूरे सप्ताह में कड़ाके की ठंडक का असर बना रहेगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget