नागदा जं.-आदिवासी क्रान्तिकारी जननायक मसीहा टंट्या मामा भील की पूण्यतिथि समाजजनो द्वारा ग्राम नावटिया में मनाई गई

MP NEWS24- जयस (जय आदिवासी समाज) मध्यप्रदेश द्वारा शनिवार को ग्राम नावटिया (खाचरौद) में बालाजी मंदिर के प्रांगण में आदिवासी समाज के क्रान्तिकारी जननायक मसीहा, टंट्या मामा भील की पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में टंट्यामामा भील की तस्वीर पर जयस एवं समाज के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागीरथ महाराज (रामदेव मंदिर, चकनारायणगढ़) उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय महाराज (नागदा), राधेश्याम निनामा (सरपंच नावटिया), पन्नालाल (नावटिया), नंदराम ठाकुर, जगदीश खेर, शंभु, ओंकारलाल, अंबाराम खेर उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में जयस नागदा के अध्यक्ष विक्रम चौहान व जयस खाचरौद के अध्यक्ष गोविन्द दाईना, मनोहर खेर(सचवि, नावटिया), नारायण दामोदर(महामंत्री भगतपुरी) उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागीरथ महाराज ने अपने उद्बोधन में समाज के युवा साथियो को शराब का व्यसन ना करने का आव्हान किया साथ ही टंट्या मामा भील के जीवन पर प्रकाश डाला। जयस खाचरौद अध्यक्ष गोविन्द दाईना ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री टंट्या मामा भील महान क्रान्तिकारी आदिवासी जन नायक, इंडियन राबिनहूड के रूप में जाने-जाते है। अंग्रेजो ने टंट्या मामा भील को उनकी कर्मस्थली पातालपानी (महू मप्र) से गिरतार करके जबलपुर जेल में 4 दिसंबर 1889 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। आज उनकी शहादत को आज सभी आदिवासी समाज एवं पुरा देश पूण्यतिथि के रूप में मना रहा है। संजय महाराज द्वारा तरूणसागरजी की आवाज में काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर समाज के रतनलाल, घनश्याम चौहान, गोरधन खेर, प्रकाश निनामा, हिरालाल खेर, राजेश रेलोत, अमरसिंह चौहान, राहुल तायल भीमपुरा, दीपक चौहान, दिनेश चौहान, गणेश बल्ला, अर्जुन बल्ला, प्रकाश रडाल, मुन्ना रडाल, चंदु दाईना, फुलचंद सोलंकी, मुन्नालाल (चकनारायणगढ), गणेश चौहान(नावटिया), राकेश कोदवी, पंकज खेर, रामसिंह दाईना, राहुल निनामा, भगवानसिंह, हाकमसिंह चौहान, रोहित खेर, गणेश राणा, धर्मेन्द्र दाईना, जितेन्द्र दाईना, कमलेश खेर, राहुल चौहान, कैलाश रैलोत, कालुराम दाईना, रोहित खरवर, कालुराम चौहान, रवि बल्ला, भोला चौहान, संदीप खेर, रवि रैलोत, अंकित खेर, दीपक बल्ला, लखन निनामा, श्यामलाल खेर, विनोद खेर, दशरथ चौहान, जितेन्द्र खेर, भोला बल्ला, अर्जुन दाईना, कन्हैयालाल खेर, प्रवीण खेर, बलराम निनामा, रणजीत सोलंकी, सीताराम दामोदर, बापू निनामा, नागेश्वर रडाल, भादरसिंह रैलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयस ापदा-खाचरौद प्रशासन प्रमोदसिंह चौहान (पार्षद) ने किया एवं आभार मनोहर खेर(जयस सचिव नावटिया) ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget