नागदा जं-बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ जवानों को सुविधाऐं दिलवाने में भी अग्रणी साबित हुए सीएसपी रत्नाकर पुलिस कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था, आवागमन हेतु सडक एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किया उत्कृष्ट कार्य

MP NEWS24- नागदा में पदस्थ रहते हुए अपनी उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं मार्गदर्शन में नागदा, बिरलाग्राम एवं उन्हेल के 16 अंधे हत्याकाण्ड के मामलों का खुलासा करने वाले एवं बेहतर कार्यप्रणाली हेतु राष्ट्रपति सेवा सम्मान से सम्मानित नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर द्वारा अपने मातहत कार्य करने वाले पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के लिए भी कई उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हुए पुलिस जवानों के परिवारों में भी खुशियॉं लाने का कार्य किया है। श्री रत्नाकर द्वारा बिरला मंदिर के समीप स्थित पुलिस कॉलोनी में जहॉं पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य किया वहीं आवागमन हेतु सडक एवं पर्यावरण संरक्षक के लिए वर्षाजल संग्रहण हेतु 200 फीट गहरे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी स्थापित करवा दिया है। श्री रत्नाकर द्वारा इन रचनात्मक कार्यो को विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं अधिकारियों के सहयोग से संपन्न करवाया है। जिससे पुलिस कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को सुविधाऐं प्राप्त हो सकेंगी।

पेयजल की सुविधा के लिए बन रही बडी टंकी
रविवार को सौजन्य भेंट के दौरान श्री रत्नाकर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस कॉलोनी में पेयजल की काफी गंभीर समस्या थी। उनकी पदस्थी के बाद से ही वह लगातार कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल की माकुल व्यवस्था करने हेतु प्रयासरत थे। लम्बी प्रंक्रिया के बाद उन्हें नपा का सहयोग मिला तथा नगर पालिका द्वारा नवीन ओव्हर ब्रिज के समीप करोडों की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण वर्तमान में चल रहा है, जो लगभग समाप्ति की और है। उक्त पेयजल टंकी के बनने तथा प्रारंभ होने के बाद पुलिस कॉलोनी, विश्राम गृह, एसडीएम कार्यालय, न्यायालय क्षेत्र के अलावा रहवासी कॉलोनियों में चंबल नदी का पानी पीने के लिए उपलब्ध होगा।
26 लाख की लागत से होगा सीसी रोड का निर्माण
श्री रत्नाकर ने बताया कि नपा के सहयोग से पुलिस कॉलोनी में जल्द ही 26 लाख की लागत से सीमेंट-कांक्रिट सडकों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि सीएसपी कार्यालय से लेकर कॉलोनी में एल शेप में सीसी रोड का निर्माण होगा। सडक निर्माण के बाद जहॉं पुलिस जवानों एवं परिवारजनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं वर्षाकाल में होने वाले किचड से भी निजात मिल सकेगी। इतना ही नहीं श्री रत्नाकर के प्रयासों से ही कॉलोनी के बच्चों के लिए भी झुले, चकरी एवं अन्य खेलकुद की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिससे की पुलिस परिवार के बच्चों की खेलकुद के प्रति रूची बरकरार रहे तथा उनका सर्वांगिण विकास हो सके।
पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाया महत्वपूर्ण कदम
श्री रत्नाकर ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान पुलिस कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों का जल एक जगह एकत्रित हो जाया करता था। जिसके कारण कॉलोनी के रहवासियों को काफी परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए उनके मन में विचार आया कि वर्षाजल को पुनः रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत भूमि में पहुॅंचा दिया जाऐ जिससे क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर तो अच्छा होगा ही साथ ही क्षेत्र के पेडपौधों का भी सर्वांगिण विकास होगा। इसी के तहत उनके प्रयासों से नपा द्वारा रविवार को एक 200 फीट गहरे नलकुप का खनन कर वहॉं रेनवाटर हार्वेस्ंिग सिस्टम के तहत पानी को भूमि में पहुॅंचाया जाऐगा। जिससे क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर काफी बढ जाऐगा। इसी प्रकार पुलिस कॉलोनी एवं सीएसपी कार्यालय के आस-पास कई पौधों को रोपित कर उनकी बेहतर देख-भाल भी श्री रत्नाकर द्वारा की जा रही है जिसका परिणाम है कि कई पौधे पेड बनकर 10 फीट तक के हो चुके है।

950 पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है श्री रत्नाकर
नागदा क्षेत्र एवं यहॉं के रहवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि उनके क्षेत्र में पदस्थ पुलिस अधिकारी श्री रत्नाकर अब तक 950 पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है। श्री रत्नाकर को वर्ष 2011 में सर्विस के लिए सराहनीय सेवा सम्मान से देश की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभादेवी पाटील द्वारा सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2009 में श्री रत्नाकर को डीजीसीआर मेडल भी प्राप्त हो चुका है। हाल ही में श्री रत्नाकर को पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु पुलिस पदक के लिए भी नामित किया गया है। सूची में श्री रत्नाकर का नाम सबसे पहले स्थान पर है। श्री रत्नाकर रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, इन्दौर, धार, ग्वालियर एवं उज्जैन जिले में पदस्थ रह चुके हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget