नागदा जं.-अभावग्रस्त बचपन में मोहनश्री फाउण्डेशन ने थामा हाथ, अब आकाश उज्ज्वल भविष्य के लिये है तैयार

MP NEWS24- कहते है कि अगर आपने किसी का बचपन संवार दिया तो समझो उसका पुरा जीवन संवर गया, क्योंकि अच्छा बचपन ही सुखद भविष्य की नींव होता है। ऐसा ही एक नेक कार्य मोहनश्री फाउण्डेशन के बैनर तले किया गया। नागदा नगर के जी-ब्लॉक टापरी निवासी आकाश एवं रितिक जिनकी माँ को वर्षाे पूर्व उनके पिता द्वारा जलाकर मार दिया गया था एवं पिता नशे की हाल में बच्चो को काफी बुरी तरह से प्रताड़ित करता था। बच्चो की दादी जैसे-तैसे लोगो के घर में बर्तन मांजकर अपने दोनो पोतो का पालन पोषण करती थी।

मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि सन् 2011 में बच्चो की दादी के पास बच्चो की पढ़ाई हेतु फीस भरने के लिये पैसे नहीं होने पर मेरे पास मदद हेतु आई थी। तब मैंने दोनो बच्चो की पढ़ाई का खर्च वहन करने का निर्णय लिया। आज से 7 वर्ष पूर्व 2014 में दादी की मृत्यु हो जाने पर दोनो बच्चे पुरी तरह अकेले हो गये। तब उन्होंने 21 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, रहन-सहन का सम्पूर्ण जिम्मा उठाने का निर्णय लिया। दोनो भाई आकाश एवं रितिक  विगत 7 वर्षाे से मोहनश्री फाउण्डेशन के संरक्षण में अपना जीवन यापन कर रहे है। विगत 5 दिन पूर्व  आकाश अपने जीवन के 21 वर्ष पूरे कर लिये।
मनोज राठी ने आगे बताया कि आकाश वर्तमान में शेषशायी कॉलेज नागदा में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है तथा विगत एक वर्ष से स्थानीय कृष्णा मेडिकल स्टोर्स पर काम सीखने के साथ ही कुछ राशि भी अर्जित कर रहा है। अब आकाश अपने स्वयं के पैरो पर खड़ा होकर जीवन जीने को तैयार हो गया है।
श्री राठी ने बताया कि आकाश के लिये मेरी जितनी क्षमता थी उतना मैं कर चुका हूँ। आगे भी कोई मदद होगी तो वह करने को तैयार रहेंगे एवं आकाश के छोटे भाई रितिक की आयु 21 वर्ष पुरी होने तक मोहनश्री फाउण्डेशन के संरक्षण में सम्पूर्ण जिम्मेदारी उठाई जावेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget