नागदा--संत बालीनाथ जन्मोत्सव पर होंगे तीन दिवसीय आयोजन।

MP NEWS24- 31 दिसम्बर संत श्री श्री 1008 श्री बालीनाथ जी महाराज की जन्मोत्सव के उपलक्ष में बिरलाग्राम पंचायत की ओर से 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवाकार्य के साथ-साथ वरिष्ठो का सम्मान किया जायेगा।


समाज अध्यक्ष चंपालाल शेर ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस दिनांक 30/12/2021 को सुंदरकांड का आयोजन बिरलाग्राम स्थित बैरवा पंचायत भवन पर होगा एवं दिनांक 31/12/2021 को प्रातः 11 बजे संतो एवं बुजुर्गो का सम्मान तथा विकलांगो को स्वेटर वितरण का आयोजन किया जावेगा। साथ ही बैरवा नवयुवक मण्डल की ओर से सिविल हास्पीटल में मरीजो को फल वितरण तथा वृद्धाश्रम में वृद्धो का सम्मान व फल वितरण किया जाएगा।

दिनांक 01 जनवरी 2022 को बिरलाग्राम पंचायत की ओर से शासकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरा के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया जावेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील बिरलाग्राम पंचायत अध्यक्ष चम्पालाल शेर, समिति सदस्यगण रमेश भागवंशी, महेश पिण्डोलीया, रमेश अखण्ड, रवि ललावत, चेतन मिमरोट,  रवि जाटवा, प्रहलाद ललावत, अशोक मरमट, अशोक मिमरोट, भेरूलाल बडोदिया, घनश्याम चन्दन, कैलाश अकोदिया, कैलाश मरमट एवं अन्य समाजजनो ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget