MP NEWS24- मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी द्वितीय इंटरनेशनल साउथ एशियन फेडरेशन आल स्पोर्ट्स चेम्पियनशिप जो 26 से 29 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में अयोजित हुई। जिसमे नागदा के चयनित प्रतिभावान खिलाडियो ने जोमासार (गोर्खाली कुकरी मार्शल आर्ट्स) में भाग लिया। मिनी सब जूनियर वर्ग में जोमासर सुचेरा जुधने प्रथम अंक में अर्णव भदौरिया ने गोल्ड मैडल एवं प्रखर सिंह चौहान तितुंग सुचेरा जुधने में गोल्ड मैडल एवं प्रियांशी राजावत ने जुनियर वर्ग की बालिका वर्ग में सुचेरा जुधने ढोंग में गोल्ड मैडल तथा सीनियर बालिका वर्ग में सुश्री संध्या जाट (उन्हेल) सुचेरा जुधने सीनियर ढोंग में गोल्ड मैडल जीत कर अपने देश-प्रदेश एवं नगर के नाम को गौरवान्वित किया।सुश्री संध्या जाट एवं प्रियांशी राजावत अंतराष्ट्रीय स्तर पर जोमासर मार्शल आर्ट्स का अपना प्रशिक्षण प्रदर्शित कर इंटरनेशनल ब्लेक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट की उपाधि ग्रहण की । जो कि मध्यप्रदेश जोमासर एसोसिएशन के लिए गौरवशाली बात है। मध्यप्रदेश जोमासर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बिजेंद्र भदौरिया एवं अभिभावक के रूप में उपस्थित श्रीमती सोनू चौहान का आयोजित मंच द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व जोमसार फेडरेशन ऑफ इंडिया सचिव विजय बोरासी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर नगर आगमन पर मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी नागदा के सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी सुभाष प्रजापत, सोनू प्रजापत, संजय शर्मा, प्रमोद आलड़िया, शोबित राय, अर्पित वर्मा, तथा खिलाड़ियों की अभिभावकगण, मित्र गणों ने रेलवे स्टेसन पर पहुच कर पदकधारी खिलाड़ियों का ढ़ोल धमाकों एवं पुष्पमालाओं से स्वागत कर उनका उत्त्साह वर्धन किया।
Post a Comment