MP NEWS24- शुक्रवार को दोपहर एक बजे का समय.... लंबा सायरन....ग्रेसिम के सिक्युरिटी, सेटी टीम का अचानक चौकन्ना होना.... परिसर में किसी कुछ को कुछ समझ आता इसके पहले ही सभी को पता चला कि संस्थान के कोलयार्ड सेक्शन में आग लगी हैं और वहाँ कार्य करने वाला एक श्रमिक झुलस गया हैं जिसे एम्बुलेंस के द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया गया और आग पर नियंत्रण करने के लिए अग्निशमन दस्ते ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आग पर काबू किया।उद्योग में हुआ मॉकड्रिल का आयोजन
अवसर था औद्योगिक सुरक्षा दिवस पर कारखाना परिसर में आयोजित आपातकालीन स्थिति को निपटने के लिए मॉकड्रिल का... औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग उज्जैन के सहायक संचालक श्री हिमांशु सोलोमन इस मौके पर स्वयं उपस्थित रहे।
उद्योग में हुई इस मॉकड्रिल की सूचना स्थानीय औद्योगिक इकाईयों को भी दी गई। इस मौके पर उद्योग के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, मिनेश अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख दिनेश चौबे, सिक्युरिटी प्रमुख अनिल निकम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Post a Comment