MP NEWS24- धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान’ के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार को नगर में नगरीय निकाय की टीम द्वारा नगर के 40 से अधिक व्यापारियों एवं समाज सेवको को धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रतिष्ठान, कार्यालय, निवास, हॉस्पिटल आदि पर पहुच कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के बेहतर परिणाम हेतु नगर वासियों की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए भी चर्चा कर कचरा पथकीकरण, साफ सफाई, प्लास्टिक निषेध, स्वच्छता एप के उपयोग आदि के बारे में चर्चा कर जागरूक किया गया। सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे ने वार्ड में जाकर सफाई कार्य देखा एवं सार्वजनिक शौचालय की स्थिति देखी एवं सफाई मित्रों को सख्त निर्देश दिए एवं नगर वासियों से निवेदन कर साफ सफाई रखने की अपील की।इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएसजाट ने बताया कि धन्यवाद मध्यप्रदेश धन्यवाद नागदा अभियान 29 नवंबर से 56 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, स्वछता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक निरीक्षक पवन भाटी, कुशल धौलपुर, स्वछता टीम के संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, लोकेश मालपानी, दिलीप आदि मौजूद रहे।
Post a Comment