MP NEWS24- बैरवा समाज के आराध्य देव संत बालीनाथ की जयंति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को समाजजनों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। बैरवा समाज की विभिन्न पंचायतों द्वारा अलग-अलग आयोजन किए गए। मुख्य आयोजन वाहन रैली व गुरू महाराज की आरती का हुआ। रैली दोपहर को चेतनपुरा चैराहे से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बिरलाग्राम स्थित बीसीआई श्रमिक क्लब पर पहुॅंची। यहाॅं पर समापन हुआ। रैली में बालीनाथ महाराज का रथ आकर्षण का केन्द्र रहा। जगह-जगह रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा समापन पर आभार नगर कार्यकारी अध्यक्ष योगेश जुनवाल ने माना। इस मौके पर अशोक सुलानिया, महेन्द्र उच्चेनिया, अजय जाटवा, हेमन्त जुनवाल, मनोज हनोतिया, प्रकाश गोमे, निलेश ललावत, पंकज वाडिया, पुरूषोत्तम सिसौदिया, आन्नद भदाले आदि मौजुद थे।
Post a Comment