MP NEWS24-इस्लाम की अच्छाईयो में से एक अच्छाई दूसरो की मदद करो। यह मोहम्मद साहब का पैगाम है, चाहे कोई किसी भी मजहब का हो उसकी हमेशा मदद करो। इसी बात से प्रेरणा लेकर जामा मस्जिद कमेटी द्वारा जरूरतमंदो को कंबल बांटने का कार्यक्रम शुक्रवार को को रखा गया। जिसमें लगभग 100 कंबल का वितरण किया गया। यहाॅं पर उपस्थित समाजजनों एवं अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ अब्दुल हमीद ने कहा कि वर्तमान में इस्लाम की एक अलग छवि समाज के सामने प्रस्तुत की जा रही है, जबकि इस्लाम का हमेशा ही पैगाम रहा है कि दिन-दुखीयों की मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न कमेटियों के माध्यम से समाजजन समाजसेवा में अग्रसर हैं जिसमें प्रतिदिन राशि एकत्रित कर जरूरतमंदों तक भोजन पहुॅंचाना प्रमुख है। इसी प्रकार अन्य समाजसेवा भी समाज के युवाओं द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम का आरंभ पवित्र कुरआन की तिलावत से किया गया।इस मौके पर समाजसेवी श्री हमीद नेताजी, मुन्ना लाला सदर जामा मस्जिद, जामा मस्जिद इमाम इलियास साहब, मकबूल साहब, जामा मस्जिद सचिव अमजद लाला, नुरानी मस्जिद इमाम साहब, वाहिद लाला, जुलजुलाले काफ, राजु खुशी, डब्बु मंसूरी, अशफाक अली, अयान, जुनैद, अली, अफरीदी, डॉ. अशद, एजू आदि उपस्थित थे।
Post a Comment