नागदा जं-किसान संघ एवं सर्व हिन्दू समाज के बैनतरले दिया गया ज्ञापन, आर्य परिवार को फसाने का लगाया आरोप

MP NEWS24-बुधवार को बजरंग दल के पदाधिकारी राकु चैधरी की दिन दहाडे हुई हत्या के बाद पुरे शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। बजरंग दल के नेता के हत्यारों में तरूण शर्मा, आर्यन आर्य एवं पृथ्वीसिंह के नाम सामने आए हैं। पुलिस की माने तो उक्त आरोपीयों ने पूर्व से सोची समझी साजिश के तहत उक्त हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है। बजरंग दल के नेता के हत्या में संलिप्त दो युवकों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आर्यन अभी भी फरार है। ऐसे में पुलिस आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है। वहीं इस पुरे मामले को लेकर आरोपी बनाए गए आर्य परिवार के समर्थन में भारतीय किसान संघ एवं सर्व हिन्दू समाज नागदा के बैनतरले अलग-अलग ज्ञापन दिया गया तथा ज्ञापन के माध्यम से आर्य परिवार के लोगों को जबरन फसाने की बात कही गई है।

भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक के नाम से भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष उदयसिंह आंजना एवं तहसील अध्यक्ष नागेश्वर शर्मा के हस्ताक्षर से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि नगर में हुई हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रतिष्ठित परिवार पर झूठा प्रकरण लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा सकता है। आर्य परिवार की सुरक्षा बढाई जाने व पेट्रोल पंप पर दो जवानों को तैनात करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक परिवार द्वारा आपसी विवाद के तहत प्रतिष्ठित परिवार के खिलाफ झुठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से घटना एवं शिकायत की जांच कराई जावे तथा जांच के बाद गिरफ्तारी जैसा कदम उठाने के निर्देश स्थानियय पुलिस को दिए जाऐं तथा प्रतिष्ठित परिवार को प्रताडित नहीं किया जाऐ।
सर्व हिन्दू समाज नागदा ने भी दिया ज्ञापन
इसी प्रकार सर्व हिन्दू समाज के बैनरतले भी एक ज्ञापन एसपी के नाम सीएसपी मनोज रत्नाकर को दिया गया। जिसमें कहा गया कि 29 दिसम्बर को राकु चैधरी हत्या के मामले में हुडदंगियों के दबाव में पुलिस प्रशासन ने कई निर्दोष लोगों को प्रकरण में शामिल कर लिया गया है जो गलत है। ज्ञापन में बताया कि यशवंत आर्य, विजय पटेल, आर्यन आर्य, पृथ्वीराज पंवार के नाम दर्ज किए गए हैं। ज्ञापन में बताया कि पूर्व मेमं एक हत्याकाण्ड मामले में भाजपा पार्षद विजय पटेल पर दबाव में प्रकरण दर्ज हो चुका है और फिर अब इसी तरह हुडदंगियों के दबाव में निर्दोष लोगों पर झूठा नाम दर्ज हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि मामले में द्वेषतापूर्वक जो नाम शामिल किए गए हैं उसकी उच्चस्तरीय जांच कर निर्दोषों को बहाल किया जाऐ अन्यथा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पडेगा। साथ ही प्रकरण में जिन लोगों के नाम दर्ज किए है उनके घर पर हुडदंगियों द्वारा पथराव किया जा रहा है ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाऐ।
यह थे उपस्थित
ज्ञापन प्रेषित करते समय जीवनसिंह आंजना जिला मंत्री भाजपा, जीवनसिंह डेाडिया पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, संजय पटेल म.प्र. युवा आंजना समाज प्रदेश अध्यक्ष, भारत गुज्रर पूर्व सरपंच भाजपा, अमरसिंह राठौर सरपंच भाजपा, धर्मेन्द्र आंजना मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा नागदा, विक्रमसिंह सोहनुपरा अध्यक्ष कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठद्व पदमसिंह झांझाखेडी सरपंच, प्रहलादसिंह लसुडिया, दिनेश पटेल, रामेश्वर आंजना, जसवंत आंजना, विक्रमंिसह भाखेडा, ईश्वरसिंह रोल, रामसिंह पटेल, कैलाश, भीमंिसह, लाखन आंजना, दिलीपसिंह पचलासी, अनिल भाट, राजेन्द्र मकवाना, अर्जुन आक्या, संदीप भाखेडा, बालुसिंह, कैलाश जोशी,

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget