नागदा जं.-कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्नेह में दिव्यांग बच्चों का कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर संपन्न

MP NEWS24- दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण शिविर स्नेह में संपन्न हुआ।

स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने बताया की कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान अंतगर्त शासन द्वारा 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए शिविरों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्नेह में अध्ययनरत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
टीकाकरण कार्यक्रम में स्नेह के दिव्यांग बच्चों ने कोरोना संक्रमण को हराने के लिए आमजन से भी अधिक संख्या में टीका लगवाने की अपील करते हुए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और दो गज की दुरी का पालन करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, स्वास्थ्य विभाग के नितेश उपाध्याय, सी.एच.ओ. किरण निषाद, रमेश सिलावट, चन्दन सिंह, गौरव नागर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget