MP NEWS24-विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी कर अवगत कराया है कि विश्वविद्यालय द्वारा 20 जनवरी से आयोजित समस्त परीक्षायें अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। परीक्षाओं की तिथियों की समय सारणी यथाशीघ्र पृथक से घोषित की जाऐगी। परीक्षाओं की तारीखों को लेकर शासकीय महाविद्यालय नागदा के पूर्व जनभागदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने भी पुलिस परीक्षाओं एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की एक ही तारीख होने को लेकर मुख्यमंत्री एवं महाविद्यालय प्रशासन के भी पत्र लिखकर तारीखों को बदले जाने की मांग की थी।क्या है मामला
मामले में श्री गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र ईमेल कर बढते हुए कोरोना संक्रमण के प्रकोप व पुलिस भर्ती परीक्षा एक ही समय पर होने के कारण पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि प्रेषित पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था तथा इसबात की जानकारी भी ईमेल द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे हैं। संक्रमण से प्रोफेसर व कई कुलपति भी प्रभावित हो चुके हैं वहीं पुलिस भर्ती की परीक्षाऐं भी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान ही आयोजित होना थी। विद्यार्थी कई वर्षो से इस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, विश्वविद्यालय द्वारा पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का टाईम टेबल 17 जनवरी से कराऐ जाने का घोषित किया था, ऐसे में कई विद्यार्थीयों की पुलिस की परीक्षा व कॉलेज की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण विद्यार्थी असमंजस में थे कि वह कौन सी परीक्षा दें। अगर विद्यार्थी पुलिस की परीक्षा छोडते तो उनकी इतने वर्षो की मेहनत पर पानी फिर जाता, वहीं दुसरी और कॉलेज की परीक्षा छोडते हैं तो उनका एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाता। ऐसे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री से विद्यार्थीयों की सुविधा एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पीजी परीक्षा को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया था। विद्यार्थीयों के स्वास्थ्य एवं हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय का उनके द्वारा स्वागत किया गया है।
Post a Comment