नागदा जं.--हाल ही में यात्रा से लौटे नागरिक ज्यादा हुए संक्रमित, पॉजिटिव संख्या 44 पहुॅंची

MP NEWS24- बीते कुछ दिनों में अन्यंत्र शहर की यात्रा करने वाले शहरवासी ज्यादातर संक्रमित हुए है। इतना ही नहीं नव वर्ष पर छुट्टियॉं बीताना भी कई लोगों को भारी पडा है तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आऐ हैं। जिसके बाद नागदा-खाचरौद क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई हैं। गुरूवार को देर रात आई रिर्पोट में दो और मरीज मिले हैं। शहर में जितने भी नागरिक कोरोना से संक्रमित हुए है उनमें से 80 प्रतिशत लोग अन्यंत्र शहर की यात्रा कर लौटे हैं, तथा ज्यादातर ऐसे हैं जो कि नववर्ष की छुट्टियॉं मनाने बाहर गए थे। यहॉं एक और चिंताजनक बात है कि उद्योग की कॉलोनी में मिले मरीजों का प्रशासन यात्रा की जानकारी होने के बाद भी उनके संपर्क में आऐ लोगों की जानकारी प्राप्त नहीं कर रहा है।

इतना ही नहीं शहर के दो नामचीन विद्यालयों के शिक्षकों के संक्रमित होने पर भी विभाग ने यह पता नहीं लगाया कि इनके संपर्क में बीते दिनों में कोई स्टाफ अथवा विद्यार्थी तो नहीं आऐ। इससे पालकों में चिंता है। कई पालकों ने आपत्ति भी जताई है। मामले में बीएमओ डॉ. कमल सोलकी का कहना है कि संक्रमितों के संपर्क में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी आती है तो वह अपना आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य करवाऐं। बुधवार को भी दो पॉजिटिव आऐ हैं जिनकी भी ट्रेवल हिस्ट्री सामने आ रही है। बताया जाता है कि ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और मंडी क्षेत्र में दयानंद कॉलोनी निवासी एक 42 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं। इनकी भी ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि पहली और दुसरी लहर की तरह ही तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का डाटा भी देखा जाऐ, अन्यथा कम्युनिटी में तेजी से फेल रहे संक्रमण पर रोक लगाना मुश्किल होगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget