नागदा जं.--मानव जीवन दुर्लभ है इसे प्राप्त करके मनुष्य को दानवता से नहीं अपितु मानवता से रहना चाहिये- पंडित ब्रजमोहनजी

MP NEWS24-शिव दुर्गा विकास समिति के तत्वावधान में दुर्गापुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक ब्रजमोहनजी महाराज (इन्दौर) ने अपने मुखारविन्द से प्रभु चरित्र, पुरंजन आख्यान, सती चरित्र, प्रहलाद आदि भक्तों के चरित्र वर्णन एवं भक्तो के लिये भगवान के विभिन्न अवतार के बारे में बताया। उन्होने कहा कि मानव जीवन दुर्लभ हे इसे प्राप्त करके मनुष्य को दानवता से नहीं अपितु मानवता से रहना चाहिये। मनुष्य की स्थिति उस मेंढक की तरह है जो आधा सांप के मुंह में है और आधा बाहर। फिर भी मेंढक कीड़ो को देखकर उन्हें खाने की कोशिश करता है। इसी प्रकार मनुष्य काल के मुख में है फिर भी सुख सुविधाओं को प्राप्त करने की कोशिश करता रहता है।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के तृतीय दिवस पर अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जयसवाल, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी आदि के द्वारा भागवत कथा का श्रवण किया गया एवं शिवदुर्गा विकास समिति अध्यक्ष रघुनाथसिंह बब्बू सरकार को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समिति के सरक्षक श्रीमती कौशल्या देवी रघुनाथ सिंह बब्बू सरकार ने सभी नगरवासियों को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी एवं लोगो से अपील की है कि दुर्गापुरा में आयोजित भागवत कथा का श्रवण करें। कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए कथा का श्रवण करने क्षेत्र के धर्मप्रेमी लोग उपस्थित होकर संगीतमयी भागवत कथा का आनंद ले रहे है। आयोजन को सफल बनाने में शिवदुर्गा विकास समिति के कार्यकर्ता जुटे हुए है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget