नागदा जं--मकर संक्रांति के अवसर पर सेवाकार्यो के साथ पतंगबाजी का लिया आनन्द

MP NEWS24- शुक्रवार को मकर संक्रांति का पर्व शहर में उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा सेवा कार्यो को अंजाम दिया, वहीं युवाओं एवं बच्चों में पतंगबाजी को लेकर भी काफी उत्साह दिखाई दिया। हर थोडी-थोडी देर में काटा है की आवाज सुनाई दे रही थी। सुबह से ही दान-पुण्य को लेकर नागरिकगण काफी सक्रिय दिखाई दिए तथा मुक पशुओं को चारा आदि खिलाया गया।

भीकमपुर गौशाला में किया गौसेवा कार्य
नागदा से 12 किमी दूर सम्राट विक्रमादित्य गोशाला ग्राम भीकमपुर में लाभार्थी परिवार मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ की ओर से गौमाता को मीठी लापसी, चारा, गुड खिलाया गया। इसके पूर्व श्री कांठेड़ द्वारा गौमाता का चित्रण करते हुए वहां उपस्थितजनों को सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। वहीं पर गौशाला में सेवा कार्य करने वालो का श्री कांठेड़ द्वारा सम्मान भी किया गया। भीकमपुर एक अतिप्राचीन भगवान शंकर का स्थान होने साथ-साथ सम्राट विक्रमादित्य की नगरी के रूप में विख्यात है। यहाँ स्थित गौशाला में कई गायों का रखरखाव किया जाता है जिनका समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान कर उनकी देखभाल की जाती है। इस अवसर पर खाचरौद सीईओ जिमी बाहेती, राजेश सकलेचा, श्रेणिक लोढ़ा, सुरेन्द्र पोरवाल, दिनेश गुर्जर, राजाराम परमार, मुकेश धाकड़ आदि उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर की गौसेवा
मकर संक्रान्ति पर्व पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा अध्यक्ष राजेश गेलड़ा के नेतृत्व में गोपाल गौशाला में गायो को चारा खिलाया एवं गौसेवा की गई। सचिव मनोज वागरेचा ने बताया कि केन्द्र द्वारा जीवदया, मानवसेवा के कार्यो में सतत् सक्रिय रहता है तथा समय-समय पर मुक पशु-पक्षीयो के लिये खाना व पानी की व्यवस्था केन्द्र के सदस्यो के सहयोग से करता आ रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना काल में भी लाकडाउन के समय लगातार मुक जीवो के खाने की व्यवस्था महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा की गई। क्योंकि लाकडाउन में जब सबकुछ बंद था तब इन्हे खाना पीना मिलना मुश्किल हो गया था।
इसी प्रकार कोरोना काल में मानव सेवा के विभिन्न कार्य केन्द्र द्वारा किये गये जिसमें पीड़ितो को उपचार हेतु दवाईयां, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, आक्सीमीटर आदि उपलब्ध कराये गये। अध्यक्ष गेलडा ने अनुरोध किया है कि वर्तमान में यदि किसी कोरोना मरीज को ऑक्सीमीटर अथवा कन्स्ंट्रेटर की आवश्यकता हो तो वे मुझसे अथवा केन्द्र के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष गेलड़ा, झोन सचिव मनीष व्होरा, सचिव मनोज वागरेचा, रितेश नागदा, अभिषेक कोलन, चन्द्रप्रकाश कांठेड, मनीष चपलोद, रमेशचन्द्र पाल, सुनील सकलेचा, पुरूषोत्तम पुरोहित, आशीष पोखरना, अमित बम, आनंदीलाल गगरानी, नितिन बडावनवाला, किशोर सेठिया, अतुल छोरिया, पारस पोखरना आदि उपस्थित थे।
पोरवाल समाज द्वारा की गायो को चारा खिला कर की गौसेवा
दान-पुण्य के पर्व मकर संक्रान्ति पर अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा मेहतवास में खड़-खड़ बाबा के आश्रम में स्थित गौशाला में गौसेवा की। संगठन के सदस्यो द्वारा गाय माता को गुड़, खल व घास खिलाकर मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। इसके पूर्व आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी की पुजा-अर्चना व आरती की। इस मौके पर युवा संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र पोरवाल, अध्यक्ष आनन्द सेठिया, विजय पोरवाल, योगेश पोरवाल, मनीष पोरवाल राधिका, कमल पोरवाल, सुनिल पोरवाल, शिवा पोरवाल, दीपक पोरवाल, विनय पोरवाल, गोपाल पोरवाल, लोकेन्द्र कामरिया, पियुष सेठिया, राजेन्द्र मेहता, भगवानलाल पोरवाल, पुष्कर पोरवाल, दिनेश वेद गुड्डा, गोरधनलाल, राकेश वेद, अनिल पोरवाल, नवीन मेहता, गगन पोरवाल, रमेश पोरवाल, रितेश पोरवाल, पवन पोरवाल, रितेश फरक्या, कमल फरक्या, राजेश पोरवाल, राहुल पोरवाल, जगदीश खजूरीवाला सहित युवा संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी योगेन्द्र पोरवाल ने दी है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget