नागदा जं.--अभिभाषक संघ ने लोकसेवा केंद्र न्यायालय परिसर में वापस लाने की मांग को लेकर एसडीएम को पत्र सौंपा

MP NEWS24- अभिभाषक संघ नागदा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को पत्र सौंपा गया। पत्र में मांग की गई है कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लोकसेवा केंद्र न्यायालय-तहसील परिसर में ही स्तिथ है, लेकिन नागदा में इसके विपरीत लोकसेवा केंद्र  न्यायालय-तहसील परिसर में पहले स्थापित था जो राजनीति के चलते परिसर से हटा कर दो किलोमीटर दूर श्रीराम कालोनी में संचालित किया जा रहा है, जिस पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का अंकुश नही है। लोकसेवा केंद्र के कर्मचारी शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के बजाय मनमर्जी का शुल्क वसूल रहे है। कर्मचारी की मांग पूरी नही करने पर सर्वर फेल का बहाना बनाया जाता है, हाथो हाथ रसीद नही दी जाती है, हितग्राहियों दुर्व्यवहार किया जाता है, केंद्र पर सिटीजन चार्टर का पालन नही किया जा रहा है, शासन द्वारा निर्धारित अवधि में आवेदनों का निराकरण नही किया जाता है और भी अनेक समस्याए लोकसेवा केंद्र पर व्याप्त है जिसके निराकरण के लिए और लोकसेवा केंद्र वापस न्यायालय परिसर में अथवा तहसील बिल्डिंग में स्थापित करने जब तक वापस स्थापित नही होता तब तक लोकसेवा केंद्र का एक कर्मचारी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक न्यायालय/तहसील में वैकल्पिक रूप से बैठाया जावे जो नियत समयावधि में प्राप्त आवेदन एकत्र कर लोकसेवा केंद्र ले जाकर उनका निराकरण करवा कर नियत समयावधि में संबंधित को वापस कर सके अभिभाषकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों को जो असुविधा हो रही है।

समस्या का शीध्र निराकरण नही किया जाता है तो अभिभाषक संघ नागदा को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एसडीएम को पत्र सौपते समय अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष शकेब कुरेशी, सचिव स्मिता कुमार, सहसचिव दीपा गेहलोत, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, पुस्तकालय सचिव जितेंद्र सुनेरी के साथ ही अभिभाषक संघ नागदा के अनेक अभिभाषक उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget