नागदा जं.--शहर पहुॅंचे केरल के राज्यपाल को बताया नागदा का इतिहास

MP NEWS24-केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को अल्पप्रवास पर नागदा पहुॅंचे। राज्यपाल खान दोपहर करीब 12.30 बजे उज्जैन-जावरा बायपास स्थित रांगोली गार्डन पहुॅंचे। जहॉं भाजपा वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत कर अगवानी की। लगभग 15 मिनट गार्डन पर रूके राज्यपाल खान को असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने नागदा के इतिहास से अवगत कराया। राज्यपाल ने सभी से सहजता से मिले और अल्पाहार भी किया।

अगवानी के दौरान आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने राज्यापाल को परिचय देते हुए कि मैं कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत का पुत्र हूॅं तो राज्यपाल बेहद खुश हुए। राज्यपाल खान ने पूर्व विधायक गेहलोत से कहा आप थावरचंदजी के पुत्र हैं, आपका सरल और सहज स्वभाव देख मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, अश्विन डिंडोरकर, अब्दुल हमीद, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड, मोतीसिंह शेखावत, अमनदीपसिंह खालसा आदि मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget