MP NEWS24-73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एटक द्वारा उपकार्यालय डी 12 बिरलाग्राम पर दिनांक 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण श्रीमती सावित्रीदेवी पति स्व. अम्बाराम शर्मा एवं कामरेड नरेश शर्मा ने किया। प्रधानमंत्री हृदयचंद ने श्रम कानुन के विरोध में जानकारी दी। अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने बेरोजगारी की समस्या पर अपने विचार रखे। का. जयंत बोराल ने संविधान के बार में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर का. सोमदेव पाल, का.मदन जाट, का.जयप्रकाश सोनी, का.राजपाल, का.व्यास दुबे, का.मंजुर खान, का.प्रभुलाल राठौर, का.जाहिद खान, का. संजय राठौर, का. जाकिर शेख सहित अनेक कामरेड मजदूर साथी उपस्थित थे।
Post a Comment