नागदा जं.--तिरंगा फहरा कर दी सलामी, मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व

MP NEWS24-शहर में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि कोरोना गाईड लाईन के चलते विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में सिर्फ ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक ईकाईयों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।

ग्रेसिम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साह से मनाया  गणतंत्र दिवस
ग्रेसिम उद्योग द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस शासन और प्रशासन के निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि ग्रेसिम स्टॉफ क्लब में इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संदेश में राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प सभी को याद दिलाया। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ परामर्शदाता शैलेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती निहारिका जैन के अलावा तीनों स्कूलों के प्राचार्य सर्वश्री सुनीलसिंह, योगेश पालीवाल, श्रीमती अजंताहंस अरोरा के अलावा चयनित शिक्षक, अधिकारीगण एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्य्रकम का संचालन शिक्षिका श्रीमती किरण दुबे ने किया। इसी प्रकार ग्रेसिम केमिकल डिविजन में भी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।
लेंक्सेस इंडिया में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ मनाई
लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लेंक्सेस इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हेड संजय सिंह द्वारा उद्योग परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। यूनिट हेड संजय सिंह ने उपस्थित जन को संबोधित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की। उद्योग के अधिकारी, स्टॉफ, कर्मचारी व श्रमिक गण मौजूद रहे। सभी ने सामाजिक दूरी का पालन कर एक दूसरे को जय हिंद के साथ गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
स्नेह में हर्षाेल्लास के साथ ऑनलाइन उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों ने मनाया गणतंत्र पर्व
उत्कृष्ट योगदान पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने संस्थापक मारू को उज्जैन में किया सम्मानित

लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।  स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में बच्चों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल मोड़ में शामिल कर हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी लायन गोविन्द मोहता, स्नेह के सचिव एवं झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, सचिव राकेश डाबी, लायन सतीश बजाज, लायन झमक राठी, लायन राजेश मोहता ने झण्डावंदन किया। अतिथियों का स्वागत स्नेह के वोकेशनल ग्रुप के प्रशिक्षु श्रुति निषाद, सोनू मारू, डिम्पल हनोतिया, अरुण गिरी ने किया। स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस वर्ष कार्यक्रम में बच्चों को वर्चुअल रूप में शामिल किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात् विशेष बच्चों के घर घर जाकर मिठाई का वितरण भी स्नेह के शिक्षकों द्वारा किया गया, जिससे बच्चे घर पर रह कर ही इस कार्यक्रम को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
संस्था प्रमुख मारू को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा ने दिव्यांगजनों के समावेशी विकास पर स्नेह द्वारा संचालित मानव संसाधन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थापक पंकज मारू को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं कोरोना की दूसरी लहर में दिए गए उत्कृष्ट योगदान पर उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाइयाँ प्रेषित की। इस अवसर पर लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के लायन अजय पोरवाल, लायन अशोक बिसानी, लायन रोहित प्रजापत, स्नेह के डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गौरव नागर, प्रिया राठौर, वैशाली गौतम,  दीपिका भावसार, पप्पू पनोला, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवाल,  दिनेश दस्लानिया, हेमन्त तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव स्नेह के वोकेशनल ग्रुप अंकित, अजय, गणेश चौहान, शेख फरजान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने किया आभार रंजीता तंवर ने माना।
कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किया गया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय आजाद चौक पर प्रातः 8.30 बजे झण्डा वंदन किया गया। राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी का संदेश वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से लोकुमल खत्री, साबीर पटेल, मनोज राठी, सुनीता गुर्जर, मोहम्मद रंगरेज, अययुब कामरेड, जगदीश मिमरोट, सेवालाल यादव, विरम गुर्जर आदि ने सम्बोधित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रमोद चौहान ने किया व आभार नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने माना। इस अवसर पर सरनामसिंह चौहान, रमेशचन्द्र पाल, बन्टु जी-9, ओमप्रकाश मौर्य, जेपी मल्लाह, रमेश बिहाणिया, नाहरू मंसूरी, शकुर भाई, बाबुभाई इत्रवाले, विरेन्द्र शुक्ला, कौशल्या ठाकुर, किशोर चौहान, असलम खान, तस्लीम खान, जीवन कटारिया, कमलेश चावण्ड, हेमलता शाक्य, आशीष जैन, महेन्द्र यादव, मुन्ना सरकार, दौलतराम नावटिया, फखरू भाई, ग्यारसीलाल कैथवास, अनिल रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स, मनोज सोलंकी, भानु सिंह, शैलेश सिंह, प्रदीप डे, रणजीत, स्वदेश क्षत्रिय आदि उपस्थित थे।
भारत कॉमर्स विद्यालय,नागदा मे 73 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन रहे, विशेष अतिथि संस्था सदस्य श्री अशोक शर्मा रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, कोविड प्रोटोकॉल की वजह से छब्ब् परेड तथा भव्य आयोजन नही किये गए। स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह चौहान ने दिया। इस अवसर पर संस्था के बेस्ट छब्ब् कैडेट का अवार्ड कैडेट सौरभ खेरवार तथा कैडेट सूरज शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक विद्यालय प्रअ डीसीसविता, पब्लिक स्कूल प्रअ श्रीमति मारग्रेट जोसेफ सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget