नागदा जं.--शिव दुर्गा विकास समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कोरोना गाईडलाईन का पूर्णतः पालन हो रहा

MP NEWS24- शिव दुर्गा विकास समिति के तत्वावधान में दुर्गापुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दुसरे दिन कथावाचक श्री ब्रजमोहनजी महाराज द्वारा धर्म और गौमाता का संवाद पर बताया गया कि परिक्षित द्वारा उनकी रक्षा कैसे की एवं राजा कैसा होना चाहिए ? एक राजा वह है जिसके गादी पर बैठने से गांदी की शोभा बढ़ती है, एक राजा वह है जिसके गादी पर बैठने से स्वयं की शोभा बढ़ती है। इन दोनों में वह राजा भी श्रेष्ठ है जिनके गादी पर बैठने से गादी की शोभा बढ़ती है। राजा प्रजा के प्रति सदैव समर्पित होना चाहिए। साथ ही महाराज द्वारा कथा में 12 अवतार द्वारा पृथ्वी मुनिजी को सौंपी गई। हरिण्याक्ष वध, कपिल अवतार, योग ब्रह्म आदि का निरूपण किया। ध्रुव चरित्र में ध्रुव की दृढ़ भक्ति से 5 वर्ष की उम्र में उसे भगवान की प्राप्ति हुई इस प्रकार दृढ़ संकल्प से मनुष्य कठिन से कठिन कार्य पूर्ण कर सकता है।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते कथा स्थल पर सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को समुचित दुरी बनाकर बैठाया गया एवं सभी से मास्क पहनकर आने की अपील की गई। कथा में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का मुख्य रूप से पालन किया जा रहा है। जिसके लिये पांडाल में पीली पट्टी पर रस्सी के माध्यम से संकेतिक दूरियां बनाए रखने का भी कार्य किया गया। वही कलश यात्रा में नियम के अनुसार उठाए गए कलर्स व श्रद्धालुओं द्वारा इसका पालन करने पर श्री दुर्गा विकास समिति संरक्षक श्रीमती कौशल्या देवी रघुनाथ सिंह बब्बू सरकार ने भी सभी का आभार माना वह आगे भी ऐसे ही नियम के अनुसार भागवत कथा चलती रहे ऐसा आगरा सभी श्रोताओं से किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget