नागदा जं.--भगवान कृष्ण जिसका वरण करते है वह जीव परमानन्द को प्राप्त करता है - पं. बृजमोहन

MP NEWS24- शिव दुर्गा विकास समिति के नेतृत्व में दुर्गापुरा में श्रीमद् भगवत् कथा का संगीतमयी आयोजन में श्रद्धालुओ का उत्साह चरम पर है। कथा में श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ आकर आनंद प्राप्त कर धर्म लाभ ले रहे है। समिति के संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बु सरकार द्वारा पिछले 16 वर्षो से भव्य श्रीमद् भागवत कथा का सफल आयोजन करवाते आ रहे है। इस वर्ष भी पंडित ब्रजमोहनजी (इन्दौर) के द्वारा भागवत कथा करवाई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता ले रही है।

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक श्री ब्रजमोहनजी महाराज ने महारास प्रसंग का वर्णन सुनाया जिसमें जीव और ब्रह्म की एकता का वर्णन किया। जिसमें ना स्त्री है और ना ही पुरूष, वहां सभी कृष्णमय ब्रह्मरूप है। कृष्ण ने मथुरा पहुंचकर कंस का वध किया। कंस अर्थात् अहंकार का नाश किया। उसके उपरान्त सुन्दर रूकमणी मंगल हुआ, देवी रूकमणी का भगवान हरण करके द्वारिका पहुंचे। भगवार कृष्ण हरण ही नहीं अपितु जीव का वरण भी करते है और भगवान जिसका वरण करते है वह जीव परमानन्द को प्राप्त करता है।
मीडिया प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के छठे दिन अतिथि के रूप में श्री दुर्गा विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य ताराचंद ठाकुर, अमृतसिंह ठाकुर, हुकुमसिंह, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, सेवालाल यादव, परमसिंह गंगवार, राजकुमार वाजपेई, विक्रमसिंह शेखावत, मनोज कुमार पांडे आदि सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget