नागदा जं.--सांवेरवाला को सर्वानुमति से समाज का अध्यक्ष बनाया गया

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि सम्पूर्ण समाज की नवीन अध्यक्ष के चुनाव हेतु जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन पर मीटिंग बुलाई गई जिसमें विगत आठ वर्षाे से चार कार्यकाल पूर्ण करने वाले प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला द्वारा समाजहित में धार्मिक एवं सेवा कार्याे में एवं जैन साधु-साध्वी की सेवाओं में तत्पर रहते हुए अपने तन-मन एवं आर्थिक सहयोग से समाज को निरंतर नई उंचाईयों पर अग्रसर करने के कारण सम्पूर्ण समाज द्वारा एकमत होकर सर्वानुमति से आगामी दो वर्षाे के लिये समाज का नवीन अध्यक्ष की घोषणा की गई। समाजजनों द्वारा सांवेरवाला को मोतियों की माला पहना स्वागत कर बधाई प्रदान की गई। साथ ही मीटिंग में समाज का ट्रस्ट आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है इसकी आमदनी बढ़ाने हेतु भी सुझाव प्रदान कर ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़ को सुझाव देकर समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा की गई।

समाज के वरिष्ठजनों ने दी बधाईयां
नवीन अध्यक्ष बनने पर समाज के मनोहरलाल कांठेड़, राजेन्द्र कांठेड़, आशीष वोरा पूर्व पार्षद, राजा कर्नावट, दिलीप कांठेड, सुनील सकलेचा, चन्द्रप्रकाश कांठेड, सुपार्श्व दलाल, रवि कांठेड, पारस पोखरना, अमरचन्द जैन, कमल नयन चपलोत, दिलीप खरसौदवाला, अरविंद नाहर, मनोज चपलोत, चंदनमल संघवी, संजय मुरडिया, मुकेश धोका, सुरेन्द्र पीतलिया, निर्मल चपलोत, नवीन तरवेचा, नितिन ओरा, आकाश वोरा, सचिन वौरा, सुभाष छोरिया, रसमन तांतेड, धर्मेन्द्र बम, विजय पितलिया, राजेन्द्र मोगरा आदि ने बहुत-बहुत बधाईयां दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget