नागदा जं.--श्री मेहता का ऑल इंडिया बार कॉंउन्सिल कमेटी का चेयरमेन बनने पर स्वागत किया

MP NEWS24-ऑल इंडिया बार कॉउन्सिल दिल्ली द्वारा उज्जैन के वरिष्ठ अभिभाषक प्रताप मेहता को सम्पूर्ण भारत के अधिवक्ता संघों में कोई विवाद की स्थिति निर्मित होने पर उन विवादों को निपटाने के लिए गठित समिति का चेयरमेन बनाये जाने पर अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उज्जैन पहुॅंचकर उनका सम्मान शाल, श्रीफल, पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया और नागदा में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण हेतु भूमि चयन-आवंटन में आ रही शासकीय-प्रशासकीय अड़चनों को दूर करने के लिए और अभिभाषक संघ नागदा को भूमि की जल्द ही सौगात दिलवाने के लिए मांग पत्र अध्यक्ष श्री वर्मा ने संघ के सदस्यों के साथ श्री मेहता को दिया।

श्री मेहता ने अभिभाषक संघ की इस महत्वपूर्ण मांग को उच्च स्तर पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विजय वर्मा, उपाध्यक्ष शकेब कुरेशी, राजेश तिवारी, जगतसिंह तिरवार, सुरेश जैन, विनोद व्यास, पूर्व अध्यक्ष सुशील मोदी, नाहरू खान, दीपकसिंह नेगी, गोपालसिंह देवड़ा, रितेश तिवारी, अनिल बनवार, आदित्य तँवर, शैलेंद्रसिंह पंवार, जैना श्रीमाल एडवोकेट सहित अनेक अभिभाषक उपस्तिथ थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget