MP NEWS24-कोरोना महामारी की तीसरी लहर का वर्तमान में सबसे कठिन दौर कभी भी आने की संभावना स्वास्थ्य विभाग के जानकारों द्वारा जताई जा रही है। वर्तमान में देश में तीन लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज प्रतिदिन जांच में निकल रहे हैं। बावजुद इसके स्थानिय प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लापरवाह बना हुआ है। इतना ही नहीं निजी लैबों में प्रतिदिन होने वाली जांचों की जानकारी भी न तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली जा रही है और ना ही प्रशासन द्वारा जिसका परिणाम यह है कि कई संक्रमित मरीज शहर में घुम रहे हैं। हालांकि इन मरीजों को हल्के लक्षण हैं लेकिन यह अन्य व्यक्तियों को संक्रमित करने में बडी भूमिका निभा सकते हैं।क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर मार्ग किरण टॉकिज के आस-पास संचालित कई निजी पैथोलॉजी लैबों पर प्रतिदिन सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बिमारियों से ग्रसित कई मरीज जांच करवाने पहुॅंच रहे हैं। यहॉं कोरोना की जांच के साथ-साथ पिलिया, टायफाईड, डेंगू, मलेरिया की जांच मरीजों द्वारा करवाई जा रही है, लेकिन कई मरीजों के कोरोना संक्रमित होने तथा हल्के लक्षण होने की जानकारी पैथोलॉजी लेब संचालकों को होने के बावजुद इस जानकारी से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को लैब संचालकों द्वारा अवगत नहीं कराया जा रहा है तथा मोटी रकम लेकर पुरे शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।
रविवार को नाम न छापने की शर्त पर एक नागरिक ने बताया कि किरण टॉकिज के समीप स्थित एक कलर विशेष के नाम से संचालित पैथोलॉजी लेब पर एक बुखार से ग्रसित मरीज ने अपनी जांच करवाई। जांच के दौरान लैब संचालक द्वारा उसे कोरोना के हल्के लक्षण होने की जानकारी दी गई तथा उक्त संक्रमित की जानकारी बिना प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दिए उसे घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि ऐसे कई मरीज प्रतिदिन इन निजी लैबों पर पहुॅंच रहे हैं जिन्हें कोरोना का संक्रमण हो सकता है, लेकिन निजी लैब संचालकों द्वारा धन कमाने की लालसा के चलते पुरे शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है।
बैठक में लिए निर्णय पर अमल नहीं कर पा रहा प्रशासन
गौरतलब है कि विगत दिनों स्थानिय विश्राम गृह पर आहुत प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने इस की प्रोसेडिंग की थी कि निजी लैबों पर जांच कराने आने वाले मरीजों की प्रतिदिन जानकारी ली जाऐगी। लेकिन प्रशासन अपने ही निर्णय से लापरवाह दिखाई दे रहा है। जिसका परिणाम आने वाले दिनों में शहरवासियों को भूगतना पड सकता है। वर्तमान में कोरोना की रफ्तार क्षेत्र में कम है तथा लक्षण भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन यदि दुसरी लहर जैसी स्थिति बनी तो मामला काफी चिंताजनक हो सकता है।
बॉक्स
शनिवार को मिले 9 मरीज
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में नागदा शहर में पुनः 9 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। वहीं समीपस्थ तहसील खाचरौद में भी 8 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार संपूर्ण जिले मेें 196 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
Post a Comment