नागदा जं--प्रकाश पर्व के अवसर पर सिक्ख समाज ने निकाला नगर कीर्तन

MP NEWS24- सिक्ख समाज के दसवें गुरू गुरूगोविन्दसिंहजी का 355वां प्रकाश पर्व का उत्साह नगर में छाया रहा। प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को गुरू गोविन्दसिंहजी का नगर कीर्तन निकाला गया। इंदौर के विशेष रथ में विराजित होकर निकले गुरूजी के दर्शन कर लोग निहाल हो गए। रथ के आगे पांच पंच प्यारे और चार साहिबजादे चल रहे थे। नगर कीर्तन के दौरान जयपुर के गतका दल के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। शाम करीब 4 बजे दशहरा मैदान स्थित गुरूद्वारे से शुरू हुआ नगर कीर्तन नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः गुरूद्वारे पहुॅंचा। जहां लंगर व अरदास का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गुरूगोविन्दसिंहजी की अगुवाई में समाज की महिलाऐं झाडु बुहार रही थी तो महिलाओं का दूसरा दल कीर्तन गा रहा था। नगर कीर्तन से पहले 5 जनवरी से लगातार प्रभातफेरी निकल रही थी। शुक्रवार को नगर कीर्तन के बाद रविवार को लंगर व अरदास का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में बलविंदर सलूजा, बलजीतसिंह, हरजिंदरसिंह बैस, चरणसिंह बच्चु, बलजीतसिंह गुरदत्ता, विक्की सचदेव, जसप्रीतसिंह, कलजीतसिंह, जोगेन्द्रसिंह मुलतानी, जोगेंद्रसिंह नारंग, अमरीकसिंह, गोपाल सलुजा, यश, देवेंद्रसिंह, प्रकाशसिंह, सुखविंदरसिंह, जगजीतसिंह चावला, एसएस कुंदी, सुंदरसिंह चावला, नवजोतसिंह सलुजा, अमनदीपसिंह, रजनी कौर, सिमरन कौर सहित महिदपुर की संगत भी शामिल हुई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget