MP NEWS24-तमिलनाडु के तंजावुर में मिशनरी विद्यालय द्वारा कक्षा 12वी की छात्रा को अपना मत परिवर्तन के लिये दबाव डालने एवं छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने पर मिशनरी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चेतन चौहान ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया गत दिनों तमिल नाडु के तंजावुर में मिशनरी विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा लावण्या के उपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया जिसके कारण छात्रा ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली इसपर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निष्पक्ष जॉच व कड़ी कार्यवाही एवं विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की मांग की ओर विद्यार्थी परिषद द्वारा यह चेतावनी दी गई कि अगर इस मामले में शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगी ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चेतन चौहान,नगर उपाध्यक्ष आकाश विश्वकर्मा, अंबर सोनी, अभिषेक पहाड़िया महाविद्यालय प्रमुख तरुण रघुवंशी विद्यालय सह प्रमुख जतिन गुर्जर, चेतन राठोर, श्रीकांत काठा, साहिल ठक्कर, देवेन्द्र डोडिया, गौतम शर्मा, राहुल साहनी, विनय साहनी, गौरव शाक्या आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment