MP NEWS24- नगर पालिका द्वारा वर्ष 15-16 के लिये चालीस लाख रूपये वर्ष 16-17 के लिये साठ लाख रूपये एवं आगे के वर्षों के लिये एक करोड़ रुपये सार्वजनिक प्रदर्शनी मेले नव वर्ष प्रतिपदा क्रिकेट प्रति योगिता गुड़ी पड़वा निबंध प्रति सामान्य ज्ञान और एथेलेटिक के आयोजन पर भाजपा परिषद द्वारा गैर कानूनी और अवैधानिक रूप से व्यय किये गये।इसके अतिरिक्त मूर्तियो पर डेढ़ करोड़ रूपये वेलकम गेट के नाम से अस्सी लाख रूपये और विभिन्न वार्डाे मे गेट हेतू सवा करोड़ रूपये और स्वच्छता के नाम पर टायर मे पौधो लगाने एव बगीचो के नाम पर दो करोड़ रूपये खर्च कर ग़लत नितियो के चलते नागदा नगर पालिका को दिवालीये पन कि कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। अगर इनके खिलाफ जांच कि जाती है तो लगभग करोड़ रूपयो को पानी कि तरह बहाकर भ्रष्टाचार किया है और इस बदहाली का ठीकर आमजन कि बकाया राशि पर फोड़ा जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने बताया कि गरबे सहित समस्त घोटाले कि लड़ाई जनता का धन बर्बाद होने से रोकने के लिये उनके द्वारा लड़ी जा रही है। भाजपा नेताओ द्वारा जन-धन को बर्बाद कर जनता के लिये कुछ अलग क़रने कि बात कहकर गुमराह किया जा रहा है। पिछले दस वर्षों के घोटाले क़ा निष्पक्ष एजेन्सी से जांच कराया जाना चाहिये और जन-धन कि बर्बादी के लिये भाजपा नेताओ को जनता से माफी मांगना चाहिये।
Post a Comment