MP NEWS24- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जहाँ बालिकायो ने समाज में लड़कियों की चिंताजनक स्थिति व लड़कियां किसी से कम नहीं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ जैसे नारे पर अपने विचार रखे तो वहीं कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा भी लड़कियों के अधिकार, समाज में वे कैसे मजबूत बने, पढ़ाई को बढ़ावा दे इन सब विषय पर बालिकायो को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक समन्यवक लोकेन्द्र तंवर ने भी बताया कि 24 जनवरी 1966 को भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी थी इसलिए 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य शीला ओझा ने की व आभार प्रोफेसर माधवी पाटीदार ने माना।अंत में भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर निकिता बैरागी, दक्षा पाँचाल, नेहा बुंदेल, साक्षी कर्दम,अंकिता भट्ट, हेमलता मीणा, शिवानी वर्मा आदि ने अपने विचार रखे।यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीके बुधोलिया, डॉ माधवी पाटीदार, रचित चौहान, अर्चना करंदीकर, अल्का चौहान, विवेक अग्रवाल व केंद्र के शुभम परमार, रोहित सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
Post a Comment