MP NEWS24-राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में नगर में मास्क ही जिंदगी अभियान के तहत नपा परिषद की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियान 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 फरवरी तक संपूर्ण नगर में चलाया जा रहा है। सोमवार को बस स्टेंड, सब्जी मार्केट एमजी रोड, जवाहर मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों ने कोविड-19 के तहत मास्क के फायदे बताए। मास्क पहनाने के लिए जन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मास्क के प्रति जागरूकता के लिए मास्क का वितरण मास्क की अनिवार्यता के लिए चालानी 1600 रुपये की कार्यवाही की गयी। जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें नगर के कोई भी नागरिक अपनी ओर से मास्क दान कर सकते हैं जो नगर के निर्धन तथा मास्क खरीदने में असमर्थ नागरिकों को निशुल्क वितरण किए जाएंगे। सभी नागरिक मास्क का उपयोग करें एवं सावधानी बरते स्वयं की सुरक्षा करें। इस दौरान स्वच्छता सहायक निरीक्षक पवन भाटी, संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन महेश गुर्जर, दीपक बामनिया, संतोष बाली आदि उपस्थित थे।
Post a Comment