नागदा जं.--शहर की मेधावी बेटी मधुबाला पोरवाल राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

MP NEWS24-शहर की होनहार छात्रा कु. मधुबाला पोरवाल को राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पोरवाल मित्र मंडल संयोजक टीटी पोरवाल ने बताया कि छात्रा मधुबाला पोरवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से रक्तदान, नेत्रदान, वृक्षारोपण, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, मतदाता जागरूकता, स्वच्छ अभियान, तालाब गहरीकरण सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। सुश्री पोरवाल को इस पुरस्कार के अंतर्गत 24 जनवरी सोमवार को ज्ञान विज्ञान भवन भोपाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए मेडल, प्रमाण-पत्र, प्रशस्ती पत्र एवं 11,000 रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। पोरवाल मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश सेठिया के मुताबिक बेटी दिवस पर शहर की होनहार बेटी के सम्मान पर समाज को गर्व हैं। आज बुधवार को मधुबाला के भोपाल से नागदा आगमन पर मित्र मंडल की और से सम्मान किया जाएगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget