MP NEWS24-मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस तहसील कार्यालय (निर्वाचन शाखा) नागदा में आयोजित किया गया। देश में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना, विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है। इस दिन को मनाने का मकसद देश के हर नागरिक को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना होता है।कार्यक्रम में 18 वर्ष वाले नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाकर व पुष्पमाला पहनाकर, वोटर आईडी कार्ड प्रदान कर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी एवम तहसीलदार आशीष खरे द्वारा सुदीप्त शर्मा, दिव्यांशी सोनी, कुमकुम सोलंकी, मुकेश का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन शाखा प्रभारी गोवर्धनलाल विश्वकर्मा, राहुल सोनी, मनोहर जटिया, संजय बैरागी, श्यामलाल सुनेरी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment