नागदा जं.--प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा आज मारू को उज्जैन में करेंगे सम्मानित दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं कोविड महामारी मे योगदान हेतु चयनित

MP NEWS24- गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ  संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था के संस्थापक लायन पंकज मारू को प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सम्मानित करेंगे।

स्नेह के सचिव लायन विनयराज शर्मा ने बताया कि मारू का चयन उनके द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं कोरोना की दूसरी लहर में दिए गए योगदान हेतु किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मारू द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु दिए गए विभिन्न सुझावों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित किया गया है, जिससे देश भर के करोड़ो दिव्यांगजनों को लाभ मिला है।
कोरोना काल में दिलवाई त्वरित सहायता
स्नेह उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौर के अनुसार मारू ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं नियम 2017 की प्रारूप समीति, राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के संशोधन मसौदा समीति, भारतीय पुनर्वास अधिनियम 1992 के संशोधन मसौदा समीति, राष्ट्रीय दिव्यांगजन नीति की मसौदा समीति तथा विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय सुगम्यता समिति के सदस्य के रूप में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही मारू द्वारा कोरोना की दुसरी लहर में तत्कालीन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और वर्तमान में महामहिम राज्यपाल कर्नाटक डॉक्टर थावरचंद गेहलोत के निर्देश पर भारतीय क्रत्रिम अंग निर्माण निगम के सीएसआर योजना के तहत नागदा के बीमा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, खाचरौद के शासकीय अस्पताल में आईसीयु, डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, बायपेप मशीन, लोमीटर तथा अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण की त्वरित व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उनके द्वारा दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें टीकाकरण पर राशन किट वितरण एवं राष्ट्रीय न्यास के तहत समूर्ण देश के बौद्धिक दिव्यांगजनों को कोविड के समय गृह आधारित शिक्षण अधिगम किट वितरित करने का भी कार्य किया गया था।
हर्ष व्यक्त करते हुए आभार माना
मारू के चयन पर स्नेह के गोविन्दलाल मोहता, रवि कांठेड, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अजय गरवाल, निर्मल जैन, कृष्णकांत गुप्ता, कमलेश जायसवाल, राकेश ड़ाबी, राजेश इंद्र, गुलजारीलाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, घनश्याम राठी, सलीम खान, लियो हर्षल धाकड़ आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget