नागदा जं.--सकारात्मक रवैया इंसान के साधारण से असाधारण बनने की दिशा का पहल कदम : आनंद मेहता

MP NEWS24- आज के युग में ज्ञान की कोई कमी नहीं है और ज्ञान का भण्डार हम सभी की हथेलियों में कैद मोबाइल के रूप में उपलब्द्ध है। इस ज्ञान का जब हम सही उपयोग करना सीखते है तो वह कौशल बन जाता है और कौशल जब आदत में बदल जावे तो वह रवैया बनता है और सकारात्मक रवैया ही इंसान को साधारण से असाधारण बनाता है।

उपरोक्त उदगार मुंबई से आये बिज़नेस टायकून ऑफ़ दि ईयर एवं यंग लीडर ऑफ़ दि ईयर जैसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से सम्मानित ख्यातिमान मोटिवेशनल स्पीकर आनंद मेहता ने स्नेह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने टीम के साथ कार्य करने पर सदस्यों के प्रति विश्वास की महत्ता पर जोर देते हुए व्यवसाय में प्रगति हेतु ग्राहकों के लिए मेजिक मूमेंट की परिकल्पना को भी साझा किया। स्नेह तथा लायंस ऑफ़ नागदा के संयुक्त तत्वावधान में शुकवार को स्नेह के लायंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मेहता ने अनेक लाइव गतिविधियों के माध्यम से टीम वर्क, लीडरशिप, लक्ष्य प्राप्ति एवं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर आनंद मेहता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, कृष्णकांत गुप्ता, हरीश तिवारी, अजय गरवाल, राकेश डाबी, राजेश इंद्र, रवि शर्मा द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने दिया।  कार्यक्रम पश्चात् जैन सोशल ग्रुप द्वारा मेहता का अभिनन्दन शाल और श्रीफल प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में जीवदया मानव सेवा समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाले, महावीर इन्टरकान्टिनेन्टल सर्विस आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष सुशील मोदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन, लियो क्लब अध्यक्ष हर्षल धाकड़, सुरेन्द्र मीणा, योगेश शर्मा, मनोज सोनी, सुरेश काले, विशाल बहल, गिरधारी लाल सोनी, कमल जैन, श्रेणिक बम, सुनील नरूला, प्रमोद कोठारी, झमक राठी, राजेश मोहता, महेश पंजाबी, सलीम खान, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अशोक सकलेचा, मनोहर लाला शर्मा, साधना जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget