नागदा जं.--बजरंग दल, विहीप के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कहा जिला सुरक्षा प्रमुख हत्याकाण्ड के सभी आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य, पूर्व पार्षद विजय पटेल व एक अन्य आरोपी अभी भी फरार

MP NEWS24-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला नागदा द्वारा बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकु चौधरी हत्याकांड के शेष आरोपियों की जल्द से जल्द गिरतारी को लेकर एक ज्ञापन गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एसडीएम को दिया गया।

सुनियोजित षडयंत्र के तहत की गई हत्या
संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि सुनियोजित षडयंत्र के तहत बजरंग दल नागदा जिला सुरक्षा प्रमुख स्व. राकु चौधरी हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच की जाएं तथा शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाऐ। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख भी किया कि 29 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1.30 बजे लगभग गीताश्री गार्डन नागदा के पास बजरंग दल नागदा जिला सुरक्षा प्रमुख स्व. राकु उर्फ राकेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें अभी तक पॉंच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उक्त प्रकरण में बाकी और भी आरोपीगण है जिन पर नामजद प्रकरण दर्ज है जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाया जाकर अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख था कि 29-30 दिसम्बर के सीसीटीवी फुटेज को देखा जाऐ तथा आरोपीयों के साथ और भी जो लोग दिख रहे हैं उनकी भी जांच की जाए कि उनका इस हत्या से क्या संबंध है। साथ ही हत्या की जांच स्थानीय प्रशासन से ना करवाते हुए एक अन्य जांच टीम गठित कर बारिकी से जांच की जाऐ जिससे की उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो एवं समाज में एक सकारात्म संदेश जाऐ।
संगठन के लोगों ने जताया जांच पर संदेह, पुलिस के प्रति भी जताया रोष
ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि स्थानीय पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करते हुए दोषियों के पक्ष में फरियादी व उनसे जुडे लोगों को दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को झुठे प्रकरणों में उलझाने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि अत्यंत गंभीर विषय है, जिससे की संपूर्ण संगठन एवं हिन्दू समाज में स्थानिय पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। साथ ही कहा कि आरोपीयों एवं उनके परिजनों की तीन माह की मोबाईल कॉल डिटेल निकाली जाऐ जिसमें संपूर्ण मामले एवं घटनाक्रम का विश्वसनीय खुलासा हो सके। प्रशासन द्वारा इस केस की जांच हेतु समय मांगा जा रहा है जिस पर संगठन द्वारा 15 दिन की अवधि का समय दिया गया है अगर इस अवधि में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन को ठोस कदम उठाने पडेंगे। ज्ञापन में कहा गया कि आरोपीयों का परिवार रसुखदार होने के साथ राजनैतिक पकड भी रखता है जिससे की इस केस की निष्पक्ष जांच में हमें संदेह है इस विषय को भी गंभीरता से लिया जाऐ।
छः बिन्दुओं के ज्ञापन को सौंपते हुए हिन्दु संगठन के लोगों ने मांग की कि स्व. राकु चौधरी हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच करते हुए रिर्पोट में उल्लेखित आरोपीयों को गिरफ्तार कर उन पर ठोस कार्यवाही की जावे यदि प्रशासन इस काल अवधि में निष्पक्ष जांच करने में असफल रहता है तो संगठन को उग्र आंदोलन व अपने स्तर पर कार्यवाही करने के लिए विवश होना पडेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन का वचन बजरंगदल जिला संयोजक जीवन चौधरी द्वारा किया गया, ज्ञापन देने समय विहिप के विभाग धर्मप्रसार प्रमुख जगदीश धाकड़, जिलाध्यक्ष भंवरलाल धाकड़, जिला मंत्री जितेंद्र पांचाल, जिला उपाध्यक्ष रमेश प्रजापत, प्रखण्ड मंत्री रामगोपाल परमार, देवेंद्र सेन, विशाल सिंह, डीके चौधरी, मनीष व्यास, मुकेश सांगीतला, ओजस सोलंकी, कमल बैरागी, वासुदेव रावल, धर्मेंद्र चौधरी आदि विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget