नागदा जं.--तीन दिन पहले सांसद ने मंच पर डीआरएम को ट्रेन चालू करने को कहा, रतलाम रेल मंडल ने 15 से ट्रेन शुरू करने के लिए जारी किया टाइम टेबल

MP NEWS24-नागदा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन पहले कोटा नागदा मेमू ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने डीआरएम विनीत गुप्ता को मथुरा लोकल ट्रेन बंद होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों का उल्लेख करते हुए, इस समय पर ट्रेन शुरू करने के निर्देश दिए थे। सांसद फिरोजिया ने तत्काल रेल राज्यमंत्री दर्शना बेन से भी बात की थी। सांसद फ़िरोजिया के प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद फिरोजिया के प्रयासों का लाभ ये हुआ की रतलाम रेल मंडल ने 15 जनवरी से रतलाम कोटा के बीच सुबह 7 बजे एक मेमू ट्रेन शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया है। ये ट्रेन सुबह 8.25 बजे नागदा रेलवे स्टेशन पर आएगी। इसके बाद 1 बजकर 25 मिनट पर ये ट्रेन कोटा पहुँचेगी। वापस 1 बजकर 40 मिनट पर ये ट्रेन कोटा से चलेगी जो रात 8.25 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी।

बॉक्स
नोकरी पेशा लोगों को मिलेगी राहत
इस ट्रेन के चलने से रतलाम नागदा से लेकर महिदपुर रोड आलोट तक सुबह व्यापार व्यसाय को लेकर रतलाम कोटा के बीच आने जाने वाले नोकरी पेशा व्यापर व्यवसाय करने वालो के साथ ही अन्य लोगो को भी राहत मिलेगी।  कोरोना काल का बाद से ही बीते दो सालों से मथुरा लोकल ट्रेन बंद होने के कारण लोगो को परेशानी हो रही थी जिससे अब लोगो को निजात मिलेगी।
बॉक्स
इंदौर-नागदा के लिए भी प्रयास जारी
सांसद अनिल फ़िरोजिया ने नागदा इंदौर बंडा ट्रेन को भी फिर से शुरू करने को कहा है। इस पर भी रेलवे ने मंथन शुरू कर दिया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget