नागदा जं.--नेताओं के निवास पर कार्य कर रहे नपा कर्मचारी, कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए पत्र सौंपा

MP NEWS24- नगर पालिका नागदा में कार्यरत कर्मचारियों को नेताओं के निवास पर तैनात करने के मामले ने तुल पकड लिया है। बताया जाता है कि नपा में पदस्थ कुछ महिला कर्मचारियों को राजनेताओं के निवास पर कार्य करने हेतु मजबुर किया जा रहा है तथा यह सब मुनपा अधिकारी के मार्गदर्शन में हो रहा है। इस मामले में कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मुनपा अधिकारी सीएस जाट को पत्र सौंपकर उनके निवास पर भी नपा कर्मचारियों को कार्य हेतु भेजने का पत्र सौंपते हुए नपा पर कटाक्ष किया है।

श्री स्वामी ने शनिवार को मुनपा अधिकारी श्री जाट का उक्त योजना के प्रारंभ करने पर उनका पुष्पमाला से स्वागत भी किया तथा पत्र प्रेषित कर कहा कि नपा द्वारा सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल भाजपा नेताओं के निवास स्थानों पर नपा की योजना के तहत गृह कार्य हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे कि राजनीतिक दल के नेता अपने राजनीतिक व सामाजिक उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाह कर सकें। नपा द्वारा लागू की गई है योजना निश्चित ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है राजनेता जो विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं जनहित के कार्यों में व्यस्त रहते हैं जिसके कारण वे अपने घर कार्यों को सही से कर नहीं पाते हैं जिसके चलते उन्हें कई बार अपने परिजनों के कोपभजन का शिकार होना पड़ता है सत्ता पक्ष के भाजपा नेताओं की इस चिंता का नपा ने उनके घरों में कर्मचारी की डूयूटी लगाकर नेताओं को होने वाली परेशानीओ का समाधान किया गया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मुझे भी गृह कार्य के लिए किसी दक्ष कर्मचारी की आवश्यकता है नपा में अनेक कर्मचारी जो ग्रह कार्य मे निपूर्ण है जिन्हें भाजपा नेताओं व अन्य नगरी प्रशासन विकास विभाग के अधिकारियों के घरों में कार्य करने का अनुभव भी है। नपा द्वारा लागू की गई योजना का लाभ हमें भी हमारे निवास स्थान पर कर्मचारी की ड्यूटी लगा कर दिया जाए। इस दौरान औमप्रकाश मौर्य आदि भी मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget