MP NEWS24- नेहरू युवा केंद्र उज्जैन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रैन अभियान चला एक वेबिनार का आयोजन मंगलवार को ग्राम मोकड़ी में किया गया। वेबिनार वर्षा जल संरक्षण के लिए आयोजित किया गया।जिला युवा अधिकारी अभिलाषा म्हस्के के अनुसार इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक करेगा। वेबिनार में मुख्य वक्ता जनपद सीएओ जिम्मी बाहेती व पीएचई विभाग के प्रयोगशाला सहायक विकास शर्मा रहे। उन्होंने बरसात के पानी को एकत्रित करने के तरीके बताए। साथ ही कहा कि लापरवाही से आज पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। हम सब मिलकर पानी के दुरुपयोग को रोक सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने करते हुए प्रधानमंत्री के विजन को रख कहा कि कोरोना में जिस तरह ऑक्सिजन की कमी हुई ऐसे ही निकट भविष्य में जल की कमी न हो इसलिए ऐसे कार्यक्रम किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष शामू बाई, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय पंवार, जिला सदस्य मोहन धाकड़ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक समन्वय लोकेन्द्र तंवर ने किया। इस अवसर पर अनिल टेलर, नवीन टेलर, भरू खान डोडिया, दशरथ टेलर, विनोद गुर्जर, संतोष नावटिया, गोकुल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment