MP NEWS24-शिव दुर्गा विकास समिति के नेतृत्व में दुर्गापुरा में आयोजित श्रीमद् भगवत् कथा के सातवे दिन कथावाचक श्री ब्रजमोहनजी महाराज (इन्दौर) ने नव योगेश्वर संवाद, दत्तात्रेयजी के 24 गुरूओं का वर्णन किया एवं सुदामाजी की कथा सुनाई। कथा में आगे बताया कि जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों ना आ जाये मनुष्य को सुदामा चरित्र का अनुसरण करते हुए हारना नहीं चाहिये। भगवान पर प्रबल विश्वास करके कर्म करते हुए अपने मार्ग को प्रशस्त करना चाहिये। मनुष्य को श्रेष्ठ आचार, विचार, व्यवहार के द्वारा जीवन जीना चाहिये।मीडिया प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भागवत कथा का समापन पूर्णाहूति के साथ होगा तथा महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। शिवदुर्गा समिति संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बु सरकार द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि कथा के समापन पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेवे।
कथा में मंगलवार को अतिथि के रूप में श्री दुर्गा विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं झांसी से पधारे कमल सिंह परिहार, शिवनारायण चौधरी, वीरेंद्र प्रताप शुक्ला, नरेंद्र सिंह राठौड़, बिका जुलू जुल्फिकार, उस्मान, युसूफ खान, बल्लू बलराम, सुनीलसिंह चंदेल, विनोद बागरानी, सुरेश महावर, ताराचंद ठाकुर, अमृत सिंह ठाकुर, हुकुमसिंह, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, सेवालाल यादव, परमसिंह गंगवार, राजकुमार वाजपेई विक्रमसिंह शेखावत, मनोज कुमार पांडे आदि सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment