MP NEWS24-वर्तमान समय में लगातार बिमारियों के कारण आमजन को खेल के प्रति आकर्षित होना चाहिए जिसके तहत एनसीसी क्लब द्वारा क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजित करना एक सराहनिय पहल है। हमारे द्वारा हमेशा ही क्षैत्र के खिलाडियों की हौसला अफजाई की गई है एवं मेरा आमजन से अनुरोध है कि खेलों के प्रति आकर्षित हो जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा।उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने एनसीसी क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टुर्नामेन्ट के फाइनल अवसर पर व्यक्त किए। प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये व ट्राफी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की ओर से व द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये रघुनाथसिंह बब्बु सरकार द्वारा दिया गया था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के छोटे भाई रणजीत गुर्जर उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला आगर रंगीला व उन्हेल फाईव स्टार के बीच खेला गया जिसमें आगर रंगीला की टीम ने उन्हेल फाईव स्टार की टीम को 20 रन से पराजित किया। उक्त प्रतियोगिता में जिले तथा अन्य स्थानों की 24 टीमों ने भाग लिया था एवं टुर्नामेंट पिछले दस दिनों से चल रहा था।
विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रूपये व ट्राफी श्री जायसवाल, रणजीत गुर्जर व अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश मीणा, असलम खान, खुर्शीद खान, बन्टु जी-9, रियाज मंसूरी, तस्लीम खान, पप्पु चौधरी, जावेद पेंटर, सत्यनारायण मीणा, सुनील शर्मा, आरिफ सर, विनोद काई आदि मौजुद थे।
Post a Comment